#SarkaronIBC24: राणा सांगा पर बयान, जुबानी जंग ने लिया हिंसक रूप, सपा सांसद के घर पर हमला

Statement on Rana Sanga: यूपी के सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान पर अभी तक जुबानी जंग ही चल रहा था.. लेकिन बुधवार के दिन इसने हिंसक रूप ले लिया...

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 12:08 AM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 12:08 AM IST
HIGHLIGHTS
  • मेवाड़ के राजा राणा सांगा को गद्दार कहा
  • हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया
  • करणी सेना ने आगरा स्थित रामजीलाल के घर में गदर काटा

आगरा: SarkaronIBC24, यूपी के सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान पर अभी तक जुबानी जंग ही चल रहा था.. लेकिन बुधवार के दिन इसने हिंसक रूप ले लिया… करणी सेना ने आगरा स्थित रामजीलाल के घर में ऐसा गदर काटा कि योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की धज्जियां उड़ गई…

घर की टूटी खिड़कियां..कार के टूटे शीशे…तोड़फोड़ और पथराव..बुलडोजर पर तांडव , आगरा की ये तस्वीरें..सपा सांसद रामजी लाल के घर की है..जहां 1000 से ज्यादा करणी सेना कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे..पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसे. तोड़फोड़ और पथराव किया.. आसपास के घरों और वाहनों को भी निशाना बनाया.. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए…करणी सेना की तोड़फोड़ रोकने सपा कार्यकर्ता भी सांसद के घर पहुंचे.. उनके बीच जोरदार झड़प हुई.. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई थानों की फोर्स भेजकर हालात पर काबू पाया..

read more: Babita Bhabhi Hot Video: भीगा बदन, गीले बाल.. आश्रम की बबीता भाभी ने बढ़ाया तापमान, पूल के अंदर गॉगल में दिए कातिलाना पोज  

SarkaronIBC24, इस पूरे बवाल की जड़ है सांसद रामजी लाल सुमन का राज्यसभा में 21 मार्च को दिया वो बयान जिसमें रामजीलाल ने..मुगलों की तारीफ करते हुए मेवाड़ के राजा राणा सांगा को गद्दार कहा था…बवाल के वक्त रामजी लाल सुमन दिल्ली में थे.. और घटनास्थल से महज 1 किमी दूर सीएम योगी जनसभा को संबोधित कर रहे थे…आगर में मचे इस बवाल पर सियासत भी खूब गरमाई.. सपा ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.. तो बीजेपी ने इसके लिए सपा सांसद के राणा सांगा पर बयान को जिम्मेदार ठहराया..

read more:  Janjgir News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 नग जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे 

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा में रहते इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.. विपक्ष हमलावर है तो बीजेपी.. सपा सांसद के राणा सांगा पर दिए बयान को भुना रही है.. अब ये सियासत कहां जाकर थमेगी ये बड़ा सवाल है..

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24