Social Worker Shot By Terrorists | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG police issued advisory छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस ने हाल ही में एक गंभीर साइबर ठगी के कारनामों का खुलासा किया है। जिसमें शातिर ठग बच्चों और उनके पालकों को परीक्षा परिणाम में सुधार का झांसा देकर ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में साइबर ठग खुद को शिक्षा मंडल अधिकारी या अन्य शैक्षिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बताकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
रायपुर पुलिस को मिली शिकायतों के अनुसार, ठग परीक्षा में नंबर बढ़ाने, बच्चों को पास कराने या कम्प्यूटर सिस्टम में डेटा बदलने का झूठा दावा करते हुए फीस या चार्ज के नाम पर बैंक खाता या यूपीआई डिटेल्स मांग रहे हैं। ये ठग खासकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सक्रिय हो गए हैं, और परीक्षा परिणाम सुधारने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहे हैं।
CG police issued advisory इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस ठगी से बचने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने और इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए हैं। साथ ही, पुलिस ने यह भी बताया है कि अगर किसी को ठगी का शिकार होने का संदेह हो, तो वह तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सकता है।
पुलिस विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामलों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार के अवैध या संदिग्ध व्यक्तियों से संपर्क में आने से बचें। बता दें कि ऐसे ही कई मामले पिछले साल भी बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद सामने आए थे, जाहिर है कि ये ठग इसी समय सक्रिय हो जाते हैं। क्यों कि उन्हे इस बात का अहसास रहता है कि ज्यादातार छात्र अपनी परीक्षा परिणाम को लेकर काफी टेंशन में रहते हैं।
CG police issued advisory