FIR Against MLA Representative, image source: Uttarakhand Police X
रुड़की: FIR Against MLA representative, हरिद्वार के रुड़की में जेल के बाहर आतिशबाजी और हूटर बजाते हुए अपने समर्थकों के साथ निकलने होने वाले तथाकथित विधायक प्रतिनिधि अनीस के मामले पर पुलिस ने फिर बड़ा एक्शन ले लिया। पुलिस ने अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अनीस के भाई को हिरासत में ले लिया है, जबकि अनीस की कार समेत कई कारों को जब्त कर लिया है, इस मामले में अनीस फरार हो गया है।
दरअसल, 21 जून को ही जमीन की धोखाधड़ी के मामले में रुड़की जेल में बंद अनीस जमानत पर बाहर निकला था। इस दौरान जेल के बाहर खड़े उसके 40 से 50 समर्थकों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी की। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि की नेम प्लेट लगी लग्जरी कार से हूटर बजाते हुए वाहनों के काफिले के साथ वहां से रवाना हुआ। जेल के बाहर हुए इस घटनाक्रम में कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
read more: MP Viral VIdeo: ASI ने महिला से की पिटाई, बाल पकड़कर खींचा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वहीं पुलिस तक जब यह वीडियो पहुंचा तो पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आज यानि सोमवार को अनीस समेत 40 से 50 समर्थकों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के आरोप में कोतवाली गंगनहर में धारा 190/ 192/ 188 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
13 महीने बाद ज़मानत मिली थी… 13 घंटे में फिर से केस बना दिया!
माननीय न्यायालय से ज़मानत मिलते ही हरिद्वार निवासी अनीश 40-50 समर्थकों के साथ तामझाम के साथ रोड पर निकला
हरिद्वार की तुरंत कार्यवाही
👉 FIR दर्ज
👉 गाड़ी सीज़, भाई गिरफ्तार
👉 खुद अनीश फरार, जल्द होगा गिरफ्तार! pic.twitter.com/UQfWk2bKJg— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 23, 2025
पुलिस ने आरोपी अनीस के घर दबिश दी, पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और दो बोलेरो वाहनों को जब्त कर अनीस के भाई जावेद को हिरासत में लिया। जुलूस में शामिल 3 वाहनों को सीज किया गया है। हालांकि पुलिस ने सभी को अल्टीमेटम दिया है कि जुलूस में शामिल लोग 24 घंटे के अंदर थाने पहुंचें, वरना कारवाई के लिए तैयार रहें। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।