​FIR Against MLA Representative: विधायक प्रतिनिधि को 13 महीने बाद मिली थी ज़मानत, 13 घंटे में फिर दर्ज हुआ नया केस

FIR Against MLA representative: पुलिस ने अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अनीस के भाई को हिरासत में ले लिया है, जबकि अनीस की कार समेत कई कारों को जब्त कर लिया है, इस मामले में अनीस फरार हो गया है।

​FIR Against MLA Representative: विधायक प्रतिनिधि को 13 महीने बाद मिली थी ज़मानत, 13 घंटे में फिर दर्ज हुआ नया केस

​FIR Against MLA Representative, image source: Uttarakhand Police X

Modified Date: June 23, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रुड़की जेल में बंद अनीस जमानत पर बाहर निकला
  • लग्जरी कार से हूटर बजाते हुए वाहनों के काफिले के साथ वहां से हुआ रवाना
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रुड़की: FIR Against MLA representative, हरिद्वार के रुड़की में जेल के बाहर आतिशबाजी और हूटर बजाते हुए अपने समर्थकों के साथ निकलने होने वाले तथाकथित विधायक प्रतिनिधि अनीस के मामले पर पुलिस ने फिर बड़ा एक्शन ले लिया। पुलिस ने अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अनीस के भाई को हिरासत में ले लिया है, जबकि अनीस की कार समेत कई कारों को जब्त कर लिया है, इस मामले में अनीस फरार हो गया है।

दरअसल, 21 जून को ही जमीन की धोखाधड़ी के मामले में रुड़की जेल में बंद अनीस जमानत पर बाहर निकला था। इस दौरान जेल के बाहर खड़े उसके 40 से 50 समर्थकों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी की। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि की नेम प्लेट लगी लग्जरी कार से हूटर बजाते हुए वाहनों के काफिले के साथ वहां से रवाना हुआ। जेल के बाहर हुए इस घटनाक्रम में कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

read more:  MP Viral VIdeo: ASI ने महिला से की पिटाई, बाल पकड़कर खींचा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वहीं पुलिस तक जब यह वीडियो पहुंचा तो पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आज यानि सोमवार को अनीस समेत 40 से 50 समर्थकों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के आरोप में कोतवाली गंगनहर में धारा 190/ 192/ 188 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपी अनीस के घर दबिश दी, पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और दो बोलेरो वाहनों को जब्त कर अनीस के भाई जावेद को हिरासत में लिया। जुलूस में शामिल 3 वाहनों को सीज किया गया है। हालांकि पुलिस ने सभी को अल्टीमेटम दिया है कि जुलूस में शामिल लोग 24 घंटे के अंदर थाने पहुंचें, वरना कारवाई के लिए तैयार रहें। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।

read more:  PM Kisan Yojana: अटक गई है किसान सम्मान निधि की राशि? इस तरीके से तुरंत करें समाधान, जानें पूरी प्रक्रिया…

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।