UP Shikshak Bharti 2025 : शिक्षकों के 1.93 लाख पदों पर भर्ती करेगी राज्य सरकार, तीन चरणों में होगी पूरी प्रक्रिया, जानें डिटेल्स

1.93 lakh teachers bharti : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लेते हुए 1.93 लाख शिक्षकों की भर्ती की योजना बनाई है। यह विशाल भर्ती अभियान तीन चरणों में पूरा किया जाएगा

UP Shikshak Bharti 2025 : शिक्षकों के 1.93 लाख पदों पर भर्ती करेगी राज्य सरकार, तीन चरणों में होगी पूरी प्रक्रिया, जानें डिटेल्स

UP Shikshak Bharti 2025 , image source: ibc24 archive

Modified Date: May 21, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: May 21, 2025 1:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तीन चरणों में होगी नियुक्ति प्रक्रिया
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी
  • 1.93 लाख शिक्षकों की भर्ती की योजना बनाई

लखनऊ: 1.93 lakh teachers bharti :उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही शिक्षकों के 1.93 लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है। ये भर्तियां तीन चरणों में होंगी। हर चरण में करीब 65 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में वार्षिक कार्ययोजना पेश की गई। ये भर्तियां मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएंगी।

आपको बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लेते हुए 1.93 लाख शिक्षकों की भर्ती की योजना बनाई है। यह विशाल भर्ती अभियान तीन चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमें हर चरण में लगभग 65,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह फैसला राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने के लिए लिया गया है।

तीन चरणों में होगी नियुक्ति प्रक्रिया

UP Shikshak Bharti 2025  कहा जा रहा है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को प्रभावी और सुचारू बनाने के लिए योगी सरकार ने इसे तीन अलग-अलग चरणों में बांटा है। हर चरण में करीब 65,000 शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि यह पूरी प्रक्रिया मार्च 2026 तक सफलतापूर्वक पूरी कर ली जाए।

 ⁠

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी

साथ में यह खबर भी है कि दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ आयोजित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की थी। इस योजना में शिक्षक भर्ती के साथ-साथ अन्य शैक्षिक सुधारों को भी शामिल किया गया था। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की इस योजना को मंजूरी दे दी है, जिससे इस भर्ती अभियान को आधिकारिक समर्थन मिल गया है। यह पूरा अभियान सर्व शिक्षा अभियान के तहत होगा, जिसमें केंद्र और राज्य दोनों का संयुक्त सहयोग मिलेगा।

read more:  Basav Raju killed: नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ में नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू के मौत की खबर

read more:  नोएडा : अज्ञात वाहन ने सुबह की सैर पर निकले दंपत्ति को कुचला, पति की मौत


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com