Raipur news: ‘क्रेन से मूर्ति को लेकर जाएंगे CM हाउस’, पूर्व सीएम की मूर्ति लगाने अमित जोगी ने दिया एक महीने का अल्टीमेटम

Amit Jogi PC: अमित जोगी ने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही में कुछ लोगों ने अजीत जोगी की प्रतिमा उखाड़कर कचरे में फेंक दिया था । अब तक ना प्रतिमा पुनर्स्थापित हो पाई है और ना ही दोषी पकड़े गए ।

amit jogi press confrence, image source: amit jogi Facebook

HIGHLIGHTS
  • जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • अब तक ना प्रतिमा पुनर्स्थापित हो पाई और ना ही दोषी पकड़े गए
  • अजीत जोगी की प्रतिमा को फिर से लगाने की मांग

मरवाही: Amit Jogi PC, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा विवाद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है । आज इस संबंध में अजीत जोगी के पुत्र और जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली । अमित जोगी ने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही में कुछ लोगों ने अजीत जोगी की प्रतिमा उखाड़कर कचरे में फेंक दिया था । अब तक ना प्रतिमा पुनर्स्थापित हो पाई है और ना ही दोषी पकड़े गए ।

उन्होंने कहा कि हमे इस सरकार से अब उम्मीद भी नहीं हैं । उन्होंने पूछा कि ये प्रतिमा जोगी परिवार के निजी जमीन पर लगाई गई थी, तो उसे किस आधार से हटाया गया ? उन्होंने धमकी दी कि अगर एक महीने के अंदर प्रतिमा पुनर्स्थापित नहीं की गई, तो हम इसके लिए बड़ा आंदोलन करेंगे । क्रेन से मूर्ति को लेकर रायपुर CM हाउस आएंगे।

read more:  भारत में एफडीआई में पिछले वित्त वर्ष में महाराष्ट्र, कर्नाटक का योगदान 51 प्रतिशत रहा: सरकार

वहीं अजीत जोगी की पत्नी और पूर्व विधायक रेणु जोगी ने कहा कि साय सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सम्मान का ख्याल रखना चाहिए । गौरेला पेंड्रा मरवाही और प्रदेश की जनता की भावना के अनुरूप उनकी प्रतिमा वहीं लगाई जानी चाहिए ।

इस पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। अगर जिला प्रशासन द्वारा इस पर आपत्ति की गई है, तो जरूर उसकी कोई बड़ी वजह होगी। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए ।

read more: Housefull 5 Box Office Collection Day 2: हाउसफुल 5 ने रिलीज के दूसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, 100 करोड़ क्लब में जल्द होगी शामिल

अमित जोगी ने कलेक्टर को सौंपे जमीन के दस्तावेज

बता दें कि मूर्ति को ज्योति तिराहे पर स्थापित करने और चोरों को पकड़ने के लिए अमित जोगी लगातार प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। बीते सोमवार को अमित जोगी अपनी मां रेणु जोगी के साथ कलेक्टर दफ्तर पहुंचे थे। अमित जोगी ने कलेक्टर के सामने जमीन से संबंधित दस्तावेजों को रखा। अमित जोगी ने बताया कि जिस जगह पर मूर्ति की स्थापना की जानी है उस जगह का सहमति पत्र और स्वामित्व दस्तावेज उनके पास है। जोगी ने जिला प्रशासन से मूर्ति चोरी करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की थी।