Reported By: Nitesh Gupta
,congress me gutbaji, image source: ibc24
सूरजपुर: congress me gutbaji, कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर से सामने आ गई है। जहां नाबालिक छात्रा को न्याय दिलाने आंदोलन कर रहे कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। जिसके बाद कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर उभरकर सामने आ गई है।
दरअसल, सूरजपुर के रामानुज नगर इलाके के जंगल में एक 15 वर्षीय छात्र का शव मिला था, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी न होने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामानुज नगर में धरना प्रदर्शन और थाना घेराव का कार्यक्रम रखा था। इस दौरान जब कांग्रेसी थाना घेराव के लिए थाना के सामने पहुंचे तभी राष्ट्रीय सचिव शशि सिंह और प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े ज्ञापन देने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए।
read more: मुझे तीन हर्निया थे, लेकिन लंदन में सर्जरी ने मुझे इस आईपीएल में खेलने में मदद की: सुयश
CG News today : बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे। जहां एक ओर शशि सिंह ने नरेश राजवाड़े को कांग्रेस विरोधी कह दिया। तो वहीं प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े ने शशि सिंह को दादागिरी करने का आरोप लगा दिया। गुस्साए नरेश राजवाड़े ने ज्ञापन को फाड़ने तक की धमकी दे दी।
इस दौरान वहां जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, पूर्व संसदीय सचिव पारस राजवाड़े के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सार्वजनिक तौर पर यह लड़ाई कांग्रेस की गुटबाजी को उजागर कर रही है। हालांकि कांग्रेस के पदाधिकारी गुटबाजी से साफ इनकार कर रहे हैं।