Jammu Kashmir News/Image Source: IBC24
जम्मू-कश्मीर: Jammu Kashmir News: भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना के चिनार कोर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान अब भी जारी है।
Jammu Kashmir News: सेना के अनुसार यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई जिसमें घुसपैठ की संभावित कोशिश की सूचना दी गई थी। जानकारी मिलते ही सेना और पुलिस ने नौशहरा नारद के पास अभियान शुरू किया। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को ललकारा।
दो आतंकवादी मारे गए, अभियान जारी है: चिनार कोर, भारतीय सेना
“जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और… https://t.co/CD0goRUYoT pic.twitter.com/xoj1hS4buf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2025
Jammu Kashmir News: जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अन्य संभावित आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।