LIVE NOW
Today News and LIVE Update 25 February 2025 : GIS के समापन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कहा – ये प्रदेश में युग परिवर्तन का कार्यक्रम है

Today News and LIVE Update 25 February 2025 : GIS के समापन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कर रहें संबोधित

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 09:31 PM IST

Today News and LIVE Update 25 February 2025

The liveblog has ended.

Today News and LIVE Update 25 February 2025 : भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में शामिल होने पहुुंचे। जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ये प्रदेश में युग परिवर्तन का कार्यक्रम है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है जिस प्रकार के कार्य योजना सरकार ने बनाई उसके तहत सभी MOU जमीन पर उतरेंगे।

 

 

कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय राजीव भवन में सोमवार को एक हलचल मच गई, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दो अधिकारी वहां पहुंचे। ये अधिकारी सुकुमा और कोंटा में राजीव भवन के निर्माण को लेकर कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री से पूछताछ करने के लिए पहुंचे थे।

दिल्ली विधानसभा में पेश की गई CAG रिपोर्ट: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन के सामने यह रिपोर्ट रखी। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने चर्चा शुरू करने से पहले कहा कि इस रिपोर्ट को पिछली सरकार ने छिपाने की कोशिश की। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी सरकार ने संविधान नियमों का उल्लंघन किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन के सामने यह रिपोर्ट रखी। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने चर्चा शुरू करने से पहले कहा कि इस रिपोर्ट को पिछली सरकार ने छिपाने की कोशिश की। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी सरकार ने संविधान नियमों का उल्लंघन किया।

63 करोड़ ने लगाई पुण्य डुबकी: प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि सोमवार को भी एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना और सरस्वती की धारा में पुण्य की डुबकी लगाई। सोमवार की रात आठ बजे तक 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिसके साथ ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 63.36 करोड़ हो गई है। अब शहरियों का स्नान हुआ तेजः मेला क्षेत्र में दूर दराज से आए श्रद्धालु पैदल चलकर मेला क्षेत्र में तो पहुंच ही रहे हैं, लेकिन अब स्थानीय लोगों का जाना भी बढ़ रहा है।

MP में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज, गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

Today News and LIVE Update 25 February 2025 :  भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज भव्य समापन होगा। इस समिट का उद्देश्य मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना और विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति प्रदान करना है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और देश-विदेश से आए निवेशक भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर वे प्रदेश के औद्योगिक विकास और निवेश अवसरों को लेकर विभिन्न उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों और निवेशकों से चर्चा करेंगे।

Read More : Gwalior Female Teacher Scandal : स्कूल में महिला टीचर की काली करतूत आई समाने, स्टूडेंट्स के साथ क्लास रूम में किया ये कांड, अब हो गई बदनाम

विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन

Today News and LIVE Update 25 February 2025 :  छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। आज दूसरे दिन कई मुद्दों को लेकर सदन गरमाने के आसार हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के उल्लेख के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नकाल में शिक्षा, वन, राजस्व विभाग पर चर्चा होगी। सीएम साय, वनमंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा विधायकों के सवालों जवाब देंगे। ध्यानाकर्षण में गृह और नगरीय प्रशासन विभाग का मुद्दा उठेगा। इसके साथ ही बिलासपुर के लोफंदी गांव में कई लोगों की मौत और अरपा नदी में प्रदूषण का मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकती है। इसके अलावा पंचायती राज संशोधन द्वितीय अध्यादेश पटल पर रखा जाएगा।

Read More : ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-बांग्लादेश का सफर महज 5 दिनों में ख़त्म.. ICC CT 2025 से बाहर, भारत-न्यूजीलैंड पहुंचे सेफा में

सीएम साय आज जाएंगे बागेश्वर धाम

Today News and LIVE Update 25 February 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज छतरपुर दौरे पर रहेंगे। वे यहां बागेश्वर धाम में पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे। बागेश्वर धाम में आयोजित कार्य्रक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद देर शाम वापस लौट आएंगे।छतरपुर रवाना होने से पहले सीएम साय आज छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे।

 

The liveblog has ended.