Home » Ibc24 Originals » Union Home Minister Amit Shah attended the closing ceremony of GIS, said - this is a program of change of era in the state
Today News and LIVE Update 25 February 2025
स्टेट हैंगर का एक्सक्लूसिव वीडियो.....
अपडेट....
GIS के समापन के बाद गृह मंत्री अमित शाह स्टेट हेंगर पहुंचे...
अमित शाह ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को स्टेट हैंगर बुलाया....
स्टेट हेंगर पर दोनों के बीच हुई लम्बी चर्चा....
कैलाश विजयवर्गीय भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो चुके थे बैरागढ़ से वापस लौटे सूत्र....
ग्वालियर
4 नर्सिंग होम अस्पतालों बंद करने का आदेश,
भौतिक सत्यापन में अनियमतिता मिलने पर की गई कार्रवाई,
CMHO डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव की कार्रवाई
इन हॉस्पिटल पर की गई कार्रवाई...
- प्रताप होस्पीटल उटीला मुरार
- साइंस श्रद्धा और हेल्थ केयर सेंटर, ग्राम धनेली ग्वालियर
- टीकेएस हॉस्पिटल, बड़ागांव मुरार ग्वालियर
- आयु चिकित्सालय, बड़ागांव ग्वालियर
जबलपुर- 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण की कोशिश
शहाबुद्दीन नाम का युवक नाबालिग को ले जा रहा था बिहार
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दोनों को पकड़ा
आरोपी शहाबुद्दीन ने अपना नाम सुमित बताकर की थी नाबालिग से दोस्ती
इंस्टाग्राम में 2 माह की दोस्ती के बाद नाबालिग को फंसाया था प्रेम जाल में
परिजनों ने लव जेहाद का आरोप लगाकर की कार्यवाई की मांग
गोरखपुर थाना पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाकर 20 वर्षीय शहाबुद्दीन को किया गिरफ्तार।
ग्वालियर
भीषण सड़क हादसा,
बाईक सवार युवक को टक्कर मारते हुए कार दुकान में घुसी,
घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में क़ैद,
सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
बैंक कर्मी कर रही थी कार ड्राइव,
हादसे में दुकान संचालक अजय ढोढी और बाईक सवार इरफान कुरैशी हुए घायल,
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया गया डिस्चार्ज,
कार बैक करते वक्त हुआ हादसा,
हाल ही में खरीदी है महिला बैंक कर्मी ने कार,
घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है कार,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,
पुलिस ने की कार जब्त,
बाईक सवार की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज,
11 फरवरी को लक्ष्मीगंज रोड की घटना,
जनकगंज थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े में बड़ी कार्यवाई
MP नर्सिंग काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार पर कार्यवाई
पूर्व रजिस्ट्रार अनीता चांद को राज्य सरकार ने किया सस्पैंड
सिवनी CMHO ऑफिस में अटैच की गईं पूर्व रजिस्ट्रार अनीता चांद
अनीता चांद पर है अपात्र कॉलेजों को मान्यता देने और फर्जीवाड़े के सुबूतों से छेड़छाड़ का आरोप
HC ने राज्य सरकार को दिए थे अनीता चांद को पद से हटाने के आदेश
मामले में पुलिस की सायबर सैल की जांच रिपोर्ट अभी आना है बाकी।
CM डॉ मोहन यादव बोले...GIS में अब तक 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए है
100 उद्योगपतियों ने भाग लिया ...
60 देश के उद्योगपति ने भूमिका निभाई..
300 से अधिक कंपनियां के MD, CEO ने भाग लिया...
18 से 20 हजार लोगों ने भागीदारी की....
30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश के MOU हुए...
प्वाइंट्स ऑफ जीआईएस
- 25 हजार से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन
- 60 विदेशी प्रतिनिधियों ने लिया भाग
- 70 से अधिक प्रतिनिधियों से रूबरू हुए
- देश की अनेक समृद्ध उद्योग घरानों ने भाग लिया
- 600 से अधिक बीटूबू बैठकें आयोजित हुईं
- जीआईएस को प्रभावशाली बनाने के लिए 6 विभागीय मिनी सम्मिट की गईं
- इनमें अर्बन, एनर्जी, आईटी जैसी सम्मिट आयोजति की गईं
- इनमें कृषि, टेक्सचर, गारमेंटर, कौशल विकास, ग्रीन हाइड्रोजन, सहकारिता जैसे आयोजन हुए।
- एनआरआई ने भी भरपूर निवेश का वादा किया है
- जीआईएस में नवीन नवकरण ऊर्जा में 5.572 लाख करोड़ निवेश होगा, इसमें 1.4 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
- औद्योगिक नीति व निवेश संबर्धन मंें 8.616 लाख करोड़ का निवेश है, इसमें 6 लाख रोजगार होंगे।
- शहरी विकास एवं आवास में 1.97 लाख करोड़ का निवेश है लाखों रोजगार मिलेंगे।
इंदौर : प्रेमी की हत्या कर थाने पहुंची प्रेमिका
गला दबाकर की प्रेमी की हत्या ,
मृतक का नाम संस्कार निवासी विदिशा,
शहर में बाइक टैक्सी चलाने का काम करता था मृतक,
प्रेमीका मेकअप आर्टिस्ट का करती है काम
प्रेमी की हत्या कर खुद पुलिस को सूचना देने थाने पहुंची प्रेमिका
भंवरकुआं थाना के पिपलिया राव क्षेत्र की घटना
भोपाल: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल से रवाना
स्टेट हैंगर पर अमित शाह ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और दोनों उप मुख्यमंत्रियों जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल से करीब 25 मिनट की अलग से चर्चा....
चर्चा के बाद दिल्ली रवाना हुए अमित शाह.....
27 फ़रवरी को नवनिर्वाचित होगा महापौर और पार्षदगणों का शपथग्रहण समारोह
बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से होगा आयोजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री होंगे शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल
4 से 5 मंत्रीगण, रायपुर के सभी विधायक , सांसद कार्यक्रम में होंगे शामिल
महापौर मीनल चौबे समेत रायपुर नगर निगम के 70 पार्षद लेंगे शपथ
भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "... मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को अभिनंदन देना चाहता हूं कि इन्होंने दो दिनों में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन को जमीन पर उतारा है... मध्य प्रदेश के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस बार मध्य प्रदेश ने एक नया प्रयोग भी किया है। यह प्रयोग आने वाले समय में बहुत सारे राज्यों को भी दिशा दिखाने वाला है..."
बिलासपुर-
5 वर्षीय बच्ची की हत्या का SP ने किया खुलासा
नाबालिग निकला बच्ची का हत्यारा
लकड़ी के बत्ते से वारकर की थी बच्ची की हत्या
नाबालिग ने की थी बच्ची का रेप करने की कोशिश
स्वर्णिम ईरा कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की घटना
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
5 वर्षीय बच्ची की हत्या का SP ने किया खुलासा
नाबालिग निकला बच्ची का हत्यारा
लकड़ी के बत्ते से वारकर की थी बच्ची की हत्या
नाबालिग ने की थी बच्ची का रेप करने की कोशिश
स्वर्णिम ईरा कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की घटना
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। इसके सात अध्याय 2017-21 की आबकारी नीति पर हैं और एक अध्याय नई आबकारी नीति पर है। दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति की खामियों और भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने उजागर किया था। उस नीति के तहत हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से शराब लाई जाती थी... यह रिपोर्ट उसी बात को दोहरा रही है जो हमने कहा था कि पुरानी नीति के कारण दिल्ली की जनता को नुकसान हो रहा है... इस नीति से यह स्पष्ट होता है कि AAP सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही निर्णय लिया...इस रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता किया है। शराब की कितनी बिक्री हो रही थी, इसमें भ्रष्टाचार था। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था, और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि शराब की कालाबाजारी हो रही थी, और सबको पता था कि शराब के ठेके किस पार्टी के लोगों के पास हैं। शराब के ठेकेदारों ने लागत मूल्य की गलत गणना करके मुनाफा कमाया..."
#WATCH दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। इसके सात अध्याय 2017-21 की आबकारी नीति पर हैं और एक अध्याय नई आबकारी नीति पर है। दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति… pic.twitter.com/9LYZegetyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
अमृतसर, पंजाब: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "बहुत समय से मेरी चाहत थी मैं यहां आऊं, आज यहां आकर मुझे बहुत शांति मिली है...हर राज्य की अपनी समस्याएं हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे नहीं समझती...अगर हम भारत को एकजुट रखना चाहते हैं, तो हमें सभी की पीड़ा को समझना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका फर्स्ट। हम इंडिया फर्स्ट क्यों नहीं कहते?..."
#WATCH अमृतसर, पंजाब: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "बहुत समय से मेरी चाहत थी मैं यहां आऊं, आज यहां आकर मुझे बहुत शांति मिली है...हर राज्य की अपनी समस्याएं हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे नहीं समझती...अगर हम भारत को एकजुट रखना चाहते हैं, तो हमें सभी की पीड़ा को… https://t.co/s8RAcxMrTV pic.twitter.com/bq3HSq2XUB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट को पेश किया गया है, जिसने बताया है कि कैसे हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया गया... उच्च न्यायालय द्वारा कहने के बाद भी AAP ने CAG रिपोर्ट पेश नहीं होने दी... यह सब इसलिए किया गया क्योंकि जो स्वराज की बात करते थे, वे शराब पर आ गए हैं..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट को पेश किया गया है, जिसने बताया है कि कैसे हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया गया... उच्च न्यायालय द्वारा कहने के बाद भी AAP ने CAG रिपोर्ट पेश नहीं होने दी... यह सब इसलिए किया गया क्योंकि जो… pic.twitter.com/ANSyc8pYLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वे(AAP के विधायक) हंगामा इसलिए कर रहे थे ताकि यह CAG रिपोर्ट न आए। यह CAG रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल और AAP के काले कारनामों का चिट्ठा खोलती है... यह रिपोर्ट बताती है कि AAP ने कैसे दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है?.. जहां एक आदमी को 2 दुकान मिलनी चाहिए थी वहां 54 दुकानें तक दी गई हैं..."
#WATCH दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वे(AAP के विधायक) हंगामा इसलिए कर रहे थे ताकि यह CAG रिपोर्ट न आए। यह CAG रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल और AAP के काले कारनामों का चिट्ठा खोलती है... यह रिपोर्ट बताती है कि AAP ने कैसे दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया… pic.twitter.com/I0cBifztck
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "CAG रिपोर्ट सदन के पटल पर रख दी गई है और सदस्य इस पर चर्चा चाहते हैं... फिर इसे आगे की कार्रवाई के लिए लोक लेखा समिति को भेजा जाएगा... CAG रिपोर्ट के अन्य खंड भी भविष्य में सदन के पटल पर रखे जाएंगे..." उन्होंने विधानसभा में हुए हंगामे के बाद AAP विधायकों के निलंबन पर आगे कहा, "... उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का गैरजिम्मेदार रवैया सभी ने देखा... सदन की गरिमा बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है... उनका (AAP विधायकों का) व्यवहार निंदनीय है..."
#WATCH दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "CAG रिपोर्ट सदन के पटल पर रख दी गई है और सदस्य इस पर चर्चा चाहते हैं... फिर इसे आगे की कार्रवाई के लिए लोक लेखा समिति को भेजा जाएगा... CAG रिपोर्ट के अन्य खंड भी भविष्य में सदन के पटल पर रखे जाएंगे..."
उन्होंने… pic.twitter.com/7kLsHqkx7u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
भोपाल-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने X पर किया पोस्ट
बीजेपी सरकार ने MP को विकासशील राज्य बनाया है
बीमारू राज्य से निकालकर विकासशील राज्य बनाया है
आज यह राज्य भारत की प्रेरक शक्ति है: अमित शाह
GIS 2025 में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं: अमित शाह
धार-
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जितू पटवारी का बयान
PM मोदी के इन्वेस्टर समिट में दिए बयान पर कहा
5 साल पहले दिए बयान और अभी के बयान में कोई अंतर नहीं
PM मोदी ने बागेश्वर धाम में कहा कि पैसा मांगे तो चिट्ठी लिखो
भ्रष्टाचार के खिलाफ चिट्ठी लिखेंगे
गोविंद राजपूत सहित सभी मंत्रियों के खिलाफ चिट्ठी लिखेंगे
जहां पैसा चल रहा है
फिर देखेंगे कि प्रधानमंत्री क्या कार्रवाई करते है
दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "CAG रिपोर्ट सबके सामने है, जो भ्रष्टाचार का पुलिंदा लेकर घूमते थे आज उन्हीं के भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सबके सामने है..शर्मनाक बात है कि इस पर अरविंद केजरीवाल और उनके गैंग के लोग मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। ये रिपोर्ट आज पेश की गई है ये दिल्ली की जनता के पास भी जाएगी...ऐसी 14 और रिपोर्ट है.."
#WATCH दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "CAG रिपोर्ट सबके सामने है, जो भ्रष्टाचार का पुलिंदा लेकर घूमते थे आज उन्हीं के भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सबके सामने है..शर्मनाक बात है कि इस पर अरविंद केजरीवाल और उनके गैंग के लोग मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। ये रिपोर्ट… pic.twitter.com/kBhkpGnP68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
#WATCH पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "पानीपत में एकतरफा माहौल है... हमारी पूरी टीम हरियाणा प्रदेश की हर नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम में जा रही है... ट्रिपल इंजन की सरकार 12 मार्च को हरियाणा में बनेगी। हमारी सरकार 3 गुना गति से काम करेगी... यह मोदी की… pic.twitter.com/cfLaWwwrFI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
खंडवा
भजन गायक हंसराज रघुवंशी ओंकारेश्वर पहुंचे
परिवार के साथ भगवान ओंकारेश्वर के किए दर्शन
भोले बाबा का विधि विधान से किया पूजन
महादेव पर गाये चर्चित भजन भी गुनगुनाए
बोले, मै भाग्यशाली हूं जो पहली बार ओंकारेश्वर आया
यहां का वातावरण अद्भुत और शिवमय है
राजीव भवन पहुंची ED की टीम,
HM विजय शर्मा ने कहा
जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा वहां ED का छापा पड़ा है
कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को बच्चा-बच्चा जानता है
जिन्होंने जितना नोट छापा उसके विरुद्ध ED का छापा है
भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को जेल में जाना चाहिए: HM
राजीव भवन पहुंची ED की टीम,पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा
ED को कोई जानकारी या सबूत मिला होगा
सोर्स के आधार पर कार्यवाही की जा रही है
कांग्रेस ने योजनाबद्ध ढंग से छत्तीसगढ़ को लूटा
दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा: राजेश मूणत
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस की लीगल टीम ने कहा कि ED की जांच में पूरा सहयोग करेंगे
एक दिन में जानकारी इकट्ठा करना मुश्किल है हम ED से समय मांगेंगे ...?
प्रदेश अध्यक्ष के नाम से आया है नोटिस
नोटिस में जानकारी मांगी गई है कि सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के लिए फंड कहां से आया ?
इसके ठेकेदार कौन है ?
भवन कब से बनना शुरू हुआ ?
रायपुर ब्रेकिंग
ED के अफसरों ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह विरोधी को नोटिस देकर 27 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया
मलकीत सिंह गेंदु ने बताया कि ED ने चार पॉइंट पर जानकारी मांगी है
कोंटा और सुकमा में बने राजीव भवन की फंडिंग की जानकारी मांगी गई है
Today News and LIVE Update 25 February 2025 : भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में शामिल होने पहुुंचे। जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ये प्रदेश में युग परिवर्तन का कार्यक्रम है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है जिस प्रकार के कार्य योजना सरकार ने बनाई उसके तहत सभी MOU जमीन पर उतरेंगे।
कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय राजीव भवन में सोमवार को एक हलचल मच गई, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दो अधिकारी वहां पहुंचे। ये अधिकारी सुकुमा और कोंटा में राजीव भवन के निर्माण को लेकर कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री से पूछताछ करने के लिए पहुंचे थे।
रायपुर : ED के दो अफसर राजीव भवन पहुंचे || LIVE#ED | #Raipur | #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews
— IBC24 News (@IBC24News) February 25, 2025
दिल्ली विधानसभा में पेश की गई CAG रिपोर्ट: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन के सामने यह रिपोर्ट रखी। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने चर्चा शुरू करने से पहले कहा कि इस रिपोर्ट को पिछली सरकार ने छिपाने की कोशिश की। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी सरकार ने संविधान नियमों का उल्लंघन किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन के सामने यह रिपोर्ट रखी। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने चर्चा शुरू करने से पहले कहा कि इस रिपोर्ट को पिछली सरकार ने छिपाने की कोशिश की। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी सरकार ने संविधान नियमों का उल्लंघन किया।
#WATCH | Delhi Legislative Assembly Speaker Vijender Gupta says, “It is amazing to know that CAG report has not been tabled in the assembly after 2017-18. In this regard, the then LoP, i.e. me, and five other opposition leaders had requested the President, Speaker of the… pic.twitter.com/gQ93rcyZyk
— ANI (@ANI) February 25, 2025
63 करोड़ ने लगाई पुण्य डुबकी: प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि सोमवार को भी एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना और सरस्वती की धारा में पुण्य की डुबकी लगाई। सोमवार की रात आठ बजे तक 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिसके साथ ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 63.36 करोड़ हो गई है। अब शहरियों का स्नान हुआ तेजः मेला क्षेत्र में दूर दराज से आए श्रद्धालु पैदल चलकर मेला क्षेत्र में तो पहुंच ही रहे हैं, लेकिन अब स्थानीय लोगों का जाना भी बढ़ रहा है।
Today News and LIVE Update 25 February 2025 : भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज भव्य समापन होगा। इस समिट का उद्देश्य मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना और विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति प्रदान करना है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और देश-विदेश से आए निवेशक भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर वे प्रदेश के औद्योगिक विकास और निवेश अवसरों को लेकर विभिन्न उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों और निवेशकों से चर्चा करेंगे।
Today News and LIVE Update 25 February 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। आज दूसरे दिन कई मुद्दों को लेकर सदन गरमाने के आसार हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के उल्लेख के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नकाल में शिक्षा, वन, राजस्व विभाग पर चर्चा होगी। सीएम साय, वनमंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा विधायकों के सवालों जवाब देंगे। ध्यानाकर्षण में गृह और नगरीय प्रशासन विभाग का मुद्दा उठेगा। इसके साथ ही बिलासपुर के लोफंदी गांव में कई लोगों की मौत और अरपा नदी में प्रदूषण का मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकती है। इसके अलावा पंचायती राज संशोधन द्वितीय अध्यादेश पटल पर रखा जाएगा।
Today News and LIVE Update 25 February 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज छतरपुर दौरे पर रहेंगे। वे यहां बागेश्वर धाम में पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे। बागेश्वर धाम में आयोजित कार्य्रक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद देर शाम वापस लौट आएंगे।छतरपुर रवाना होने से पहले सीएम साय आज छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे।
स्टेट हैंगर का एक्सक्लूसिव वीडियो.....
अपडेट....
GIS के समापन के बाद गृह मंत्री अमित शाह स्टेट हेंगर पहुंचे...
अमित शाह ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को स्टेट हैंगर बुलाया....
स्टेट हेंगर पर दोनों के बीच हुई लम्बी चर्चा....
कैलाश विजयवर्गीय भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो चुके थे बैरागढ़ से वापस लौटे सूत्र....
ग्वालियर
4 नर्सिंग होम अस्पतालों बंद करने का आदेश,
भौतिक सत्यापन में अनियमतिता मिलने पर की गई कार्रवाई,
CMHO डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव की कार्रवाई
इन हॉस्पिटल पर की गई कार्रवाई...
- प्रताप होस्पीटल उटीला मुरार
- साइंस श्रद्धा और हेल्थ केयर सेंटर, ग्राम धनेली ग्वालियर
- टीकेएस हॉस्पिटल, बड़ागांव मुरार ग्वालियर
- आयु चिकित्सालय, बड़ागांव ग्वालियर
जबलपुर- 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण की कोशिश
शहाबुद्दीन नाम का युवक नाबालिग को ले जा रहा था बिहार
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दोनों को पकड़ा
आरोपी शहाबुद्दीन ने अपना नाम सुमित बताकर की थी नाबालिग से दोस्ती
इंस्टाग्राम में 2 माह की दोस्ती के बाद नाबालिग को फंसाया था प्रेम जाल में
परिजनों ने लव जेहाद का आरोप लगाकर की कार्यवाई की मांग
गोरखपुर थाना पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाकर 20 वर्षीय शहाबुद्दीन को किया गिरफ्तार।
ग्वालियर
भीषण सड़क हादसा,
बाईक सवार युवक को टक्कर मारते हुए कार दुकान में घुसी,
घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में क़ैद,
सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
बैंक कर्मी कर रही थी कार ड्राइव,
हादसे में दुकान संचालक अजय ढोढी और बाईक सवार इरफान कुरैशी हुए घायल,
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया गया डिस्चार्ज,
कार बैक करते वक्त हुआ हादसा,
हाल ही में खरीदी है महिला बैंक कर्मी ने कार,
घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है कार,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,
पुलिस ने की कार जब्त,
बाईक सवार की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज,
11 फरवरी को लक्ष्मीगंज रोड की घटना,
जनकगंज थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े में बड़ी कार्यवाई
MP नर्सिंग काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार पर कार्यवाई
पूर्व रजिस्ट्रार अनीता चांद को राज्य सरकार ने किया सस्पैंड
सिवनी CMHO ऑफिस में अटैच की गईं पूर्व रजिस्ट्रार अनीता चांद
अनीता चांद पर है अपात्र कॉलेजों को मान्यता देने और फर्जीवाड़े के सुबूतों से छेड़छाड़ का आरोप
HC ने राज्य सरकार को दिए थे अनीता चांद को पद से हटाने के आदेश
मामले में पुलिस की सायबर सैल की जांच रिपोर्ट अभी आना है बाकी।
CM डॉ मोहन यादव बोले...GIS में अब तक 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए है
100 उद्योगपतियों ने भाग लिया ...
60 देश के उद्योगपति ने भूमिका निभाई..
300 से अधिक कंपनियां के MD, CEO ने भाग लिया...
18 से 20 हजार लोगों ने भागीदारी की....
30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश के MOU हुए...
प्वाइंट्स ऑफ जीआईएस
- 25 हजार से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन
- 60 विदेशी प्रतिनिधियों ने लिया भाग
- 70 से अधिक प्रतिनिधियों से रूबरू हुए
- देश की अनेक समृद्ध उद्योग घरानों ने भाग लिया
- 600 से अधिक बीटूबू बैठकें आयोजित हुईं
- जीआईएस को प्रभावशाली बनाने के लिए 6 विभागीय मिनी सम्मिट की गईं
- इनमें अर्बन, एनर्जी, आईटी जैसी सम्मिट आयोजति की गईं
- इनमें कृषि, टेक्सचर, गारमेंटर, कौशल विकास, ग्रीन हाइड्रोजन, सहकारिता जैसे आयोजन हुए।
- एनआरआई ने भी भरपूर निवेश का वादा किया है
- जीआईएस में नवीन नवकरण ऊर्जा में 5.572 लाख करोड़ निवेश होगा, इसमें 1.4 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
- औद्योगिक नीति व निवेश संबर्धन मंें 8.616 लाख करोड़ का निवेश है, इसमें 6 लाख रोजगार होंगे।
- शहरी विकास एवं आवास में 1.97 लाख करोड़ का निवेश है लाखों रोजगार मिलेंगे।
इंदौर : प्रेमी की हत्या कर थाने पहुंची प्रेमिका
गला दबाकर की प्रेमी की हत्या ,
मृतक का नाम संस्कार निवासी विदिशा,
शहर में बाइक टैक्सी चलाने का काम करता था मृतक,
प्रेमीका मेकअप आर्टिस्ट का करती है काम
प्रेमी की हत्या कर खुद पुलिस को सूचना देने थाने पहुंची प्रेमिका
भंवरकुआं थाना के पिपलिया राव क्षेत्र की घटना
भोपाल: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल से रवाना
स्टेट हैंगर पर अमित शाह ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और दोनों उप मुख्यमंत्रियों जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल से करीब 25 मिनट की अलग से चर्चा....
चर्चा के बाद दिल्ली रवाना हुए अमित शाह.....
27 फ़रवरी को नवनिर्वाचित होगा महापौर और पार्षदगणों का शपथग्रहण समारोह
बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से होगा आयोजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री होंगे शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल
4 से 5 मंत्रीगण, रायपुर के सभी विधायक , सांसद कार्यक्रम में होंगे शामिल
महापौर मीनल चौबे समेत रायपुर नगर निगम के 70 पार्षद लेंगे शपथ
भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "... मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को अभिनंदन देना चाहता हूं कि इन्होंने दो दिनों में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन को जमीन पर उतारा है... मध्य प्रदेश के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस बार मध्य प्रदेश ने एक नया प्रयोग भी किया है। यह प्रयोग आने वाले समय में बहुत सारे राज्यों को भी दिशा दिखाने वाला है..."
बिलासपुर-
5 वर्षीय बच्ची की हत्या का SP ने किया खुलासा
नाबालिग निकला बच्ची का हत्यारा
लकड़ी के बत्ते से वारकर की थी बच्ची की हत्या
नाबालिग ने की थी बच्ची का रेप करने की कोशिश
स्वर्णिम ईरा कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की घटना
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
5 वर्षीय बच्ची की हत्या का SP ने किया खुलासा
नाबालिग निकला बच्ची का हत्यारा
लकड़ी के बत्ते से वारकर की थी बच्ची की हत्या
नाबालिग ने की थी बच्ची का रेप करने की कोशिश
स्वर्णिम ईरा कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की घटना
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। इसके सात अध्याय 2017-21 की आबकारी नीति पर हैं और एक अध्याय नई आबकारी नीति पर है। दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति की खामियों और भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने उजागर किया था। उस नीति के तहत हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से शराब लाई जाती थी... यह रिपोर्ट उसी बात को दोहरा रही है जो हमने कहा था कि पुरानी नीति के कारण दिल्ली की जनता को नुकसान हो रहा है... इस नीति से यह स्पष्ट होता है कि AAP सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही निर्णय लिया...इस रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता किया है। शराब की कितनी बिक्री हो रही थी, इसमें भ्रष्टाचार था। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था, और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि शराब की कालाबाजारी हो रही थी, और सबको पता था कि शराब के ठेके किस पार्टी के लोगों के पास हैं। शराब के ठेकेदारों ने लागत मूल्य की गलत गणना करके मुनाफा कमाया..."
#WATCH दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। इसके सात अध्याय 2017-21 की आबकारी नीति पर हैं और एक अध्याय नई आबकारी नीति पर है। दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति… pic.twitter.com/9LYZegetyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
अमृतसर, पंजाब: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "बहुत समय से मेरी चाहत थी मैं यहां आऊं, आज यहां आकर मुझे बहुत शांति मिली है...हर राज्य की अपनी समस्याएं हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे नहीं समझती...अगर हम भारत को एकजुट रखना चाहते हैं, तो हमें सभी की पीड़ा को समझना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका फर्स्ट। हम इंडिया फर्स्ट क्यों नहीं कहते?..."
#WATCH अमृतसर, पंजाब: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "बहुत समय से मेरी चाहत थी मैं यहां आऊं, आज यहां आकर मुझे बहुत शांति मिली है...हर राज्य की अपनी समस्याएं हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे नहीं समझती...अगर हम भारत को एकजुट रखना चाहते हैं, तो हमें सभी की पीड़ा को… https://t.co/s8RAcxMrTV pic.twitter.com/bq3HSq2XUB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट को पेश किया गया है, जिसने बताया है कि कैसे हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया गया... उच्च न्यायालय द्वारा कहने के बाद भी AAP ने CAG रिपोर्ट पेश नहीं होने दी... यह सब इसलिए किया गया क्योंकि जो स्वराज की बात करते थे, वे शराब पर आ गए हैं..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट को पेश किया गया है, जिसने बताया है कि कैसे हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया गया... उच्च न्यायालय द्वारा कहने के बाद भी AAP ने CAG रिपोर्ट पेश नहीं होने दी... यह सब इसलिए किया गया क्योंकि जो… pic.twitter.com/ANSyc8pYLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वे(AAP के विधायक) हंगामा इसलिए कर रहे थे ताकि यह CAG रिपोर्ट न आए। यह CAG रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल और AAP के काले कारनामों का चिट्ठा खोलती है... यह रिपोर्ट बताती है कि AAP ने कैसे दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है?.. जहां एक आदमी को 2 दुकान मिलनी चाहिए थी वहां 54 दुकानें तक दी गई हैं..."
#WATCH दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वे(AAP के विधायक) हंगामा इसलिए कर रहे थे ताकि यह CAG रिपोर्ट न आए। यह CAG रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल और AAP के काले कारनामों का चिट्ठा खोलती है... यह रिपोर्ट बताती है कि AAP ने कैसे दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया… pic.twitter.com/I0cBifztck
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "CAG रिपोर्ट सदन के पटल पर रख दी गई है और सदस्य इस पर चर्चा चाहते हैं... फिर इसे आगे की कार्रवाई के लिए लोक लेखा समिति को भेजा जाएगा... CAG रिपोर्ट के अन्य खंड भी भविष्य में सदन के पटल पर रखे जाएंगे..." उन्होंने विधानसभा में हुए हंगामे के बाद AAP विधायकों के निलंबन पर आगे कहा, "... उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का गैरजिम्मेदार रवैया सभी ने देखा... सदन की गरिमा बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है... उनका (AAP विधायकों का) व्यवहार निंदनीय है..."
#WATCH दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "CAG रिपोर्ट सदन के पटल पर रख दी गई है और सदस्य इस पर चर्चा चाहते हैं... फिर इसे आगे की कार्रवाई के लिए लोक लेखा समिति को भेजा जाएगा... CAG रिपोर्ट के अन्य खंड भी भविष्य में सदन के पटल पर रखे जाएंगे..."
उन्होंने… pic.twitter.com/7kLsHqkx7u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
भोपाल-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने X पर किया पोस्ट
बीजेपी सरकार ने MP को विकासशील राज्य बनाया है
बीमारू राज्य से निकालकर विकासशील राज्य बनाया है
आज यह राज्य भारत की प्रेरक शक्ति है: अमित शाह
GIS 2025 में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं: अमित शाह
धार-
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जितू पटवारी का बयान
PM मोदी के इन्वेस्टर समिट में दिए बयान पर कहा
5 साल पहले दिए बयान और अभी के बयान में कोई अंतर नहीं
PM मोदी ने बागेश्वर धाम में कहा कि पैसा मांगे तो चिट्ठी लिखो
भ्रष्टाचार के खिलाफ चिट्ठी लिखेंगे
गोविंद राजपूत सहित सभी मंत्रियों के खिलाफ चिट्ठी लिखेंगे
जहां पैसा चल रहा है
फिर देखेंगे कि प्रधानमंत्री क्या कार्रवाई करते है
दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "CAG रिपोर्ट सबके सामने है, जो भ्रष्टाचार का पुलिंदा लेकर घूमते थे आज उन्हीं के भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सबके सामने है..शर्मनाक बात है कि इस पर अरविंद केजरीवाल और उनके गैंग के लोग मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। ये रिपोर्ट आज पेश की गई है ये दिल्ली की जनता के पास भी जाएगी...ऐसी 14 और रिपोर्ट है.."
#WATCH दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "CAG रिपोर्ट सबके सामने है, जो भ्रष्टाचार का पुलिंदा लेकर घूमते थे आज उन्हीं के भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सबके सामने है..शर्मनाक बात है कि इस पर अरविंद केजरीवाल और उनके गैंग के लोग मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। ये रिपोर्ट… pic.twitter.com/kBhkpGnP68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
#WATCH पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "पानीपत में एकतरफा माहौल है... हमारी पूरी टीम हरियाणा प्रदेश की हर नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम में जा रही है... ट्रिपल इंजन की सरकार 12 मार्च को हरियाणा में बनेगी। हमारी सरकार 3 गुना गति से काम करेगी... यह मोदी की… pic.twitter.com/cfLaWwwrFI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
खंडवा
भजन गायक हंसराज रघुवंशी ओंकारेश्वर पहुंचे
परिवार के साथ भगवान ओंकारेश्वर के किए दर्शन
भोले बाबा का विधि विधान से किया पूजन
महादेव पर गाये चर्चित भजन भी गुनगुनाए
बोले, मै भाग्यशाली हूं जो पहली बार ओंकारेश्वर आया
यहां का वातावरण अद्भुत और शिवमय है
राजीव भवन पहुंची ED की टीम,
HM विजय शर्मा ने कहा
जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा वहां ED का छापा पड़ा है
कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को बच्चा-बच्चा जानता है
जिन्होंने जितना नोट छापा उसके विरुद्ध ED का छापा है
भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को जेल में जाना चाहिए: HM
राजीव भवन पहुंची ED की टीम,पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा
ED को कोई जानकारी या सबूत मिला होगा
सोर्स के आधार पर कार्यवाही की जा रही है
कांग्रेस ने योजनाबद्ध ढंग से छत्तीसगढ़ को लूटा
दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा: राजेश मूणत
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस की लीगल टीम ने कहा कि ED की जांच में पूरा सहयोग करेंगे
एक दिन में जानकारी इकट्ठा करना मुश्किल है हम ED से समय मांगेंगे ...?
प्रदेश अध्यक्ष के नाम से आया है नोटिस
नोटिस में जानकारी मांगी गई है कि सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के लिए फंड कहां से आया ?
इसके ठेकेदार कौन है ?
भवन कब से बनना शुरू हुआ ?
रायपुर ब्रेकिंग
ED के अफसरों ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह विरोधी को नोटिस देकर 27 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया
मलकीत सिंह गेंदु ने बताया कि ED ने चार पॉइंट पर जानकारी मांगी है
कोंटा और सुकमा में बने राजीव भवन की फंडिंग की जानकारी मांगी गई है