Social media influencer Leela Sahu video viral, image source: Leela Sahu social media
सीधी: Social media influencer Leela Sahu video viral, बघेली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लीला साहू का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लीला साहू ने क्षेत्रीय सांसद डॉ राजेश मिश्रा से हेलीकाप्टर भिजवा कर उठा ले जाने की बात कह रही है। लीला साहू ने प्रसव पीड़ा में रहते हुए सीधी सांसद राजेश मिश्रा को याद दिलाया है कि अब समय आ गया है, आप हेलीकॉप्टर भिजवा दीजिए और हमें उठवा कर सीधी अस्पताल पहुंचा दीजिए, क्योंकि हमारे यहां गाड़ी नहीं आ जा सकती और हम काफी परेशान हैं। लीला साहू ने कहा है कि आप अपने किए हुए वादे को पूरा करिए।
दरअसलस, मध्य प्रदेश के सीधी जिले के ग्राम पंचायत गड्डी खुर्द से ग्राम पंचायत सेंधवा एवं गजरी पहुंच मार्ग बनाए जाने के लिए पिछले एक वर्ष से बघेली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लीला साहू गुहार लगा रही है। लीला साहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से अपनी सड़क के लिए गुहार लगा चुकी है। लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी सड़क में काम शुरू नहीं हो पाया है।
read more: शारीरिक से ज्यादा मानसिक तौर पर थका देने वाला: गिल ने अब तक की कप्तानी पर कहा
इसी दौरान सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने लीला साहू को उठवा लेने की बात कही थी। जिसके बाद पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। सीधी के सांसद डॉ राजेश मिश्रा द्वारा कुछ दिन पूर्व यह कहा गया था कि गाड़ी नहीं पहुंचने पर हेलीकॉप्टर भेज कर लीला साहू को उठावा लेंगे और अस्पताल में भर्ती करा देंगे।
Social media influencer Leela Sahu video viral, इसी बात को याद दिलाते हुए अब लीला साहू गर्भवती हैं तब प्रसव पीड़ा में रहते हुए सीधी सांसद राजेश मिश्रा को याद दिलाया है कि अब समय आ गया है, आप हेलीकॉप्टर भिजवा दीजिए और हमें उठवा कर सीधी अस्पताल पहुंचा दीजिए, क्योंकि हमारे यहां गाड़ी नहीं आ जा सकती और हम काफी परेशान हैं और आप अपनी किए हुए बादो को पूरा करिए।
read more: डीआरआई ने ब्रांडेड फर्नीचर आयात में शुल्क चोरी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया