#SarkaronIBC24: महू में टीम इंडिया की जीत के जश्न में भड़की हिंसा, नया वीडियो ने पुलिस को दी जांच की नई दिशा

Mhow Violence: महू में भड़की हिंसा से जुड़ी एक नया वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.. वीडियो में मस्जिद के अंदर से अचानक.. बड़ी संख्या में लोग निकलते दिखाई दे रहे हैं...

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 12:08 AM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 12:09 AM IST

Mhow Violence, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • हिंसा से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया
  • पुलिस की जांच को एक नई दिशा
  • इंदौर के महू में टीम इंडिया की जीत के जश्न में भड़की हिंसा

इंदौर : Mhow Violence, इंदौर के महू में टीम इंडिया की जीत के जश्न में भड़की हिंसा को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं… इसे लेकर पुलिस की तफ्तीश चल ही रही थी.. कि इसी बीच.. हिंसा से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया.. जिसने पुलिस की जांच को एक नई दिशा दे दी.. देखिए ये रिपोर्ट..

महू में भड़की हिंसा से जुड़ी एक नया वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.. वीडियो में मस्जिद के अंदर से अचानक.. बड़ी संख्या में लोग निकलते दिखाई दे रहे हैं… भीड़ मस्जिद से बाहर निकलते ही बाइक पर जश्न मनाने वाले लोगों पर टूट पड़ती है… इसके बाद हिंसा शुरू हो जाती है… इस नए वीडियो ने पुलिस की जांच को नई दिशा दे दी है और शायद कई सवालों के जवाब भी मिल सकते हैं… पुलिस अब तक इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज कर चुकी है..जबकि 13 की गिरफ्तारियां भी हुई है… दर्ज FIR में मोती महल चौराहे पर पत्थरबाजी और नारे लगाने का भी जिक्र है…आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है..

read more:  भारत ने पुरुषों की चक्का फेंक एफ11 स्पर्धा में क्लीव स्वीप किया, प्रीति पाल को 100 मीटर में रजत

Mhow Violence, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद 9 मार्च की रात महू में जमकर बवाल कटा था.. जश्न में निकाले गए जुलूस पर पत्थरबाजी की गई थी… कई जगह आगजनी हुई थी और पथराव में कई लोग घायल हुए थे.. बताया जा रहा है कि महू में धार्मिक स्थल पर सुतली बम फेंक दिया गया था…इसके बाद विवाद की शुरूआत हुई…जो धीरे-धीरे बड़ी हिंसा में तब्दील हो गया… हिंसा में 12 बाइक, 2 ऑटो, 1 कार और 2 दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी.. कहा जा रहा है कि करीब 3 घंटे के अंदर बवाल काटा गया था…हालांकि अब दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन असली सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी… जिसमें ये ताजा वीडियो भी पुलिस की जांच को नई दिशा दे सकता है..

read more:  Tu Yaa Main Teaser Out: ‘प्यार, आतंक, और एक कोलैब… आदर्श गौरव संग थ्रिलर फिल्म लेकर आ रही शनाया कपूर, रिलीज हुआ ‘तू या मैं’ का टीजर