Wife caught another woman in the car with her husband, image source: NCMIndia Council For Men Affairs X
This browser does not support the video element.
नीमच: Wife caught another woman with her husband, सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कार में बैठी एक महिला को दूसरी महिला पीटते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश के नीमच का है, जहां एक सरपंच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ समय बिताने के लिए लगभग 210 किलोमीटर दूर उज्जैन गया था, लेकिन उसकी सूंघने वाली पत्नी वहाँ भी पहुँच गई। और अपने पति के गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में लोग जमकर वायरल कर रही हैं।
read more: भारत उन कुछ देशों में से एक जो रूस, यूक्रेन और इजराइल, ईरान से बात करने की स्थिति में : जयशंकर
read more: दिल्ली चुनाव: आप नेता सत्येंद्र जैन ने जनता से चंदा जुटाने का अभियान शुरू किया