Shipra toll tax CCTV video, image source: ibc24
इंदौर: Shipra toll tax CCTV video, शिप्रा थाना क्षेत्र में स्थित शिप्रा टोल टैक्स पर शुक्रवार, 4 अप्रैल को कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक टोल टैक्स कैबिन में घुसकर कंप्यूटर और अन्य सामान की तोड़फोड़ कर रहे हैं।
Shipra toll tax CCTV video, फुटेज में यह भी दिख रहा है कि युवकों ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद टोल टैक्स कर्मियों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। यह घटना शिप्रा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की संभावना है।