Shipra toll tax CCTV video: शिप्रा टोल टैक्स पर युवकों का उत्पात, CCTV में कैद हुई घटना

Shipra toll tax CCTV video: इस घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक टोल टैक्स कैबिन में घुसकर कंप्यूटर और अन्य सामान की तोड़फोड़ कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 05:47 PM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 05:48 PM IST

Shipra toll tax CCTV video, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • युवकों ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की
  • आरोपी युवक टोल टैक्स कैबिन में घुसकर कंप्यूटर और अन्य सामान की तोड़फोड़

इंदौर: Shipra toll tax CCTV video, शिप्रा थाना क्षेत्र में स्थित शिप्रा टोल टैक्स पर शुक्रवार, 4 अप्रैल को कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक टोल टैक्स कैबिन में घुसकर कंप्यूटर और अन्य सामान की तोड़फोड़ कर रहे हैं।

read more:   पंडरी के श्री शिवम शोरूम में बड़ी चोरी का खुलासा, कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड, 23 लाख का सामान जब्त

Shipra toll tax CCTV video, फुटेज में यह भी दिख रहा है कि युवकों ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद टोल टैक्स कर्मियों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। यह घटना शिप्रा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की संभावना है।

read more:  RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई