RCB vs DC Highlights: कुलदीप और विपराज की फिरकी में फंसी RCB, इतने रनों से मिली करारी हार, केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

कुलदीप और विपराज की फिरकी में फंसी RCB, RCB got trapped in the spin of Kuldeep and Vipraaj, suffered a crushing defeat by so many runs

RCB vs DC Highlights: कुलदीप और विपराज की फिरकी में फंसी RCB, इतने रनों से मिली करारी हार, केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

RCB vs DC Highlights. Image Source- IPL/BCCI

Modified Date: April 11, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: April 10, 2025 11:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, जहां केएल राहुल ने 93 रन की नाबाद पारी खेली।
  • कुलदीप यादव और विपराज निगम ने आरसीबी के बल्लेबाजों को नाकाम किया, दोनों ने 2-2 विकेट लिए।

बेंगलुरू: RCB vs DC Highlights: कुलदीप यादव और विपराज निगम की फिरकी के जादू के बाद केएल राहुल के 53 गेंद में 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को छह विकेट से हरा दिया। पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिये।

Read More : अब मुख्यमंत्री नहीं उप प्रधानमंत्री बनेंगे ​नीतीश कुमार? बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री का अनजाने में बड़ा खुलासा! 

RCB vs DC Highlights: राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 111 रन बनाये। उन्होंने पांचवें विकेट के लिये ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की। स्टब्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल को यश दयाल की गेंद पर रजत पाटीदार ने उस समय जीवनदान दिया जब उन्होंने पांच ही रन बनाये थे। यह आरसीबी पर काफी भारी पड़ा और राहुल ने लेग स्पिनर सुयांश शर्मा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जमकर नसीहत दी। इससे पहले दिल्ली की शुरूआत काफी ख्चाराब रही। चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे फाफ डु प्लेसी ने दो रन बनाकर दयाल की गेंद पर पाटीदार को कैच थमा दिया। जैक फ्रेसर मैकगुर्क और अभिषेक पोरेल भी नहीं टिक सके। पावरप्ले के भीतर स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था। राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल (15) के साथ 28 रन जोड़े। अक्षर ने सुयांश शर्मा की गेंद पर टिम डेविड को कैच थमाया। इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर और लेग स्पिनर विपराज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो दो विकेट लिये।

 ⁠

Read More : CG News: नवा रायपुर में खुलेगा देश का सबसे बड़ा लिथियम बेस्ड सेमीकंडक्टर कारखाना, सीएम साय कल रखेंगे आधारशिला 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की शुरूआत काफी विस्फोटक रही और तीन ही ओवर में 50 रन बन गए। फिल साल्ट ने सिर्फ 17 गेंद में 37 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को तीसरे ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़कर 24 रन निकाले। वह विराट कोहली के साथ रन लेने के लिये गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। कोहली और साल्ट ने पहले विकेट के लिये 24 गेंद में 61 रन जोड़े। लेग स्पिनर विपराज के आने पर रनगति पर रोक लगी। उन्होंने पांचवें ओवर में दो ही रन दिये। इसके बाद मोहित शर्मा ने किफायती ओवर डाला। देवदत्त पड्डिकल (एक) ने मोहित को ऊंचा शॉट खेला जिसमें ताकत नहीं थी और अक्षर पटेल को आसान कैच दे बैठे। कोहली ने विपराज को लांगआन पर छक्का लगाया लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार भी हुए। उन्होंने 14 गेंद में 22 रन बनाये। इसके बाद जितेश शर्मा (चार) और लियाम लिविंगस्टोन (तीन) जल्दी विकेट गंवा बैठे। आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर में पांच विकेट पर 102 रन था। मेजबान टीम ने आठ ओवर में 41 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये। छठे से 13वें ओवर के बीच आरसीबी के बल्लेबाजों ने महज दो चौके और एक छक्का लगाया। कुलदीप ने रजत पाटीदार (25) का विकेट चटकाया। टिम डेविड ( 20 गेंद में नाबाद 37) ने आखिर में कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेलकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।