Jagdalpur news: CCF ने DFO से वापस लिए वित्तीय अधिकार, इस योजना में तीन SDO और 9 रेंजरों के साथ मिलकर किया था करोड़ों का घोटाला

CCF ने DFO से वापस लिए वित्तीय अधिकार, इस योजना में तीन SDO और 9 रेंजरों के साथ मिलकर किया था करोड़ों का घोटाला CCF withdraws financial rights from DFO

  •  
  • Publish Date - March 16, 2023 / 02:20 PM IST,
    Updated On - March 16, 2023 / 02:25 PM IST

CCF withdraws financial rights from DFO for scam of crores in Campa scheme

जगदलपुर। जगदलपुर वन मंडल में डीएफओ सहित तीन एसडीओ और 9 रेंजर की मिलीभगत से कैंपा में 1 करोड़ 30 लाख का घोटाला सामने आया हैं। मामले में प्रारंभिक गड़बड़ी को देखते हुए कैम्पा संबंधी डीएफओ के वित्तीय अधिकार सीसीएफ ने वापस ले लिए हैं।

Read more: 20 साल से इस समस्या का सामना कर रहे किसान, शिकायत के बावजूद सुधि नहीं ले रहा विभाग

जानकारी के मुताबिक इन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से अक्टूबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच चार महीनो के बीच ₹874961 खर्च किए गए जिस फर्म को यह भुगतान किया गया है। यह भुगतान संदिग्ध है। दरअसल, कैंपा योजना के तहत एनुअल प्लान ऑफ ऑपरेशन अर्थात एपीओ वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में वृक्षारोपण मद की अवशेष राशि को वर्तमान वित्तीय वर्ष में सीधे वन मंडल अधिकारी के स्तर पर खर्च कर गंभीर अनियमितता बरती गई है भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रारंभिक जांच की गई है और डी एफओ के वितीय अधिकार वापस लिए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें