Jagdalpur News/Image Source: IBC24
जगदलपुर: Jagdalpur News: बस्तर पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने उड़ीसा से आकर जगदलपुर में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
Jagdalpur News: पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले हैं और लंबे समय से उड़ीसा में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य वारदातों से जुड़े लोगों की तलाश जारी है।