Jagdalpur News: खाकी वर्दी पहनकर ऐसा काम कर रहे थे शातिर, 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खाकी वर्दी पहनकर ऐसा काम कर रहे थे शातिर, 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार The vicious people were doing such work by wearing khaki uniform

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 03:18 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 03:19 PM IST

Wearing police uniform, miscreants looted 5000 rupees from 5 people

जगदलपुर। कोड़ेनार से शहर में खरीदी करने आए 5 लोगों से पुलिस बनकर अवैध रूप से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 लोगों ने मिलकर खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए इन ग्रामीणों से ₹5000 लूट लिए।

Read more:  शासकीय आवास भी सुरक्षित नहीं..! दिनदहाड़े ताले तोड़कर शातिर ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

दरअसल, यह सभी ग्रामीण जगदलपुर अपने परिवार में आयोजन के लिए सामान खरीदने पहुंचे थे। इसी दौरान जगदलपुर के बस स्टैंड के नजदीक आरोपी सावन सिंह एवं उसके एक अन्य सहयोगी ने ग्रामीणों को रोका और खुद को पुलिस वाला बताकर सेटिंग करने की बात कही। इसके साथ ग्रामीणों की जेब में रखे पैसे लूट लिए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करते हुए उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें