Darbha News: रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने जलती लड़की मारकर की बड़े भाई की हत्या, हैरान कर देगी वजह
Younger brother killed elder brother in Darbha छोटे भाई ने जलती लड़की मारकर की बड़े भाई की हत्या, हैरान कर देगी वजह
Younger brother killed elder brother in Darbha
Younger brother killed elder brother in Darbha
दरभा। पखनार क्षेत्र के डोंगरीपारा में छोटे भाई ने बड़े भाई की जलती हुई लकड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या से पूर्व दोनों भाइयों ने साथ मिलकर शराब का सेवन किया फिर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। छोटे भाई को संदेह था कि उसके बच्चे की तबीयत ठीक नहीं होने में उसके बड़े भाई का हाथ है, जो जादू टोना करता है।
READ MORE: घर से निकलने से पहले सावधान..! छत्तीसगढ़ के इस मार्ग पर भारी बारिश के चलते आवागमन बंद
पूरा मामला दरभा थाना क्षेत्र के पखनार चौकी क्षेत्र का है, जहां बीती रात लगभग 8 बजे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हालांकि मामले ने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, करीब एक माह पहले उसका बेटा पुलिया से नीचे गिर गया था। जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया और ठीक नहीं हो रहा था। इस पर आयतु को लगा की बड़ा भाई हिडमा ने जादू-टोना किया है। तभी उसके बेटे का पैर ठीक नहीं हो रहा है। इसके बाद आरोपी ने मौका पाकर रविवार रात जलती लकड़ी बड़े भाई की कनपटी पर मार दी। इसके कारण उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला था। IBC24 से सुमन यादव की रिपोर्ट

Facebook



