Home » Jobs » DRDO Recruitment 2025: Bumper recruitment is being done for more than 700 posts for 10th pass youth in DRDO, know when and how to apply?
DRDO Recruitment 2025: DRDO में 10वीं पास युवाओं के लिए 700 से ज्यादा पदों पर हो रही बंपर भर्ती, जानिए कब और कैसे करें आवेदन?
DRDO ने SEPTM 11 भर्ती 2025 के तहत 764 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B और टेक्नीशियन-A शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं और पात्रता, आयु सीमा व प्रक्रिया की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Publish Date - December 13, 2025 / 06:04 PM IST,
Updated On - December 13, 2025 / 06:04 PM IST
HIGHLIGHTS
DRDO ने SEPTM 11 भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं।
कुल 764 पद उपलब्ध, STA-B और Tech-A पद शामिल।
योग्यता: 10वीं, ITI, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा, आयु 18-28 वर्ष।
नई दिल्ली: DRDO Recruitment 2025: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने SEPTM 11 भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 764 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) और टेक्नीशियन-A (Tech-A) पद शामिल हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह अवसर बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि DRDO में नौकरी स्थायी और सम्मानजनक मानी जाती है।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास, ITI, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा (पद के अनुसार तकनीकी और शैक्षणिक योग्यताएं भिन्न हो सकती हैं) होनी आवश्यक हैं।
आयु सीमा
18 से 28 वर्ष तक। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन दो मुख्य चरणों में होगा।
लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों की सामान्य और तकनीकी योग्यता का मूल्यांकन।
ट्रेड / स्किल टेस्ट: तकनीकी दक्षता और कार्यकुशलता की जांच।
अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार वेतन और अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे।