सोफिया (बुल्गारिया), 13 दिसंबर (एपी) बुल्गारिया में भ्रष्टाचार विरोधी देशव्यापी प्रदर्शनों के कारण सरकार के गिरने के बाद राष्ट्रपति अगले सप्ताह संसदीय समूहों के साथ नए मंत्रिमंडल के गठन पर परामर्श शुरू करेंगे।
इस साल जनवरी में रोसेन ज़ेल्याज़कोव की अल्पमत सरकार बनने के बाद उसके खिलाफ छह अविश्वास प्रस्ताव पेश किए गए। हालांकि इन सभी प्रस्तावों से सरकार बची रह गई, लेकिन हजारों लोगों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों के कारण सरकार बृहस्पतिवार को गिर गई।
राष्ट्रपति रुमेन राडेव संसद में सबसे बड़े समूह को सरकार गठन पर बातचीत के लिए आमंत्रित करने वाले हैं। यदि यह प्रयास विफल रहता है, तो दूसरे सबसे बड़े समूह को मौका दिया जाएगा। यदि सभी प्रयास विफल हो जाते हैं तो वह दो महीने बाद होने वाले नए चुनाव तक कार्यवाहक मंत्रिमंडल नियुक्त करेंगे।
विश्लेषकों का मानना है कि नए चुनाव से संसद में भारी विभाजन और राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ जाएगी। यह 2021 के बाद से आठवां चुनाव होगा। दिलचस्प है कि बुल्गारिया एक जनवरी को यूरोपीय संघ की साझा मुद्रा में शामिल होने के लिए तैयार है।
विश्लेषकों का मानना है कि आगामी संसदीय चुनाव से पहले राडेव एक नई पार्टी का गठन करेंगे। वामपंथी विचारधारा वाले राडेव ने यूक्रेन को पश्चिमी सरकार के समर्थन की आलोचना की है।
एपी
नोमान संतोष
संतोष