Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir Champa News/Image Source: IBC24
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र के चौराभाठा गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में मध्याह्न भोजन के दौरान फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। स्कूल में खीर–पूड़ी खाने के बाद 25 छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिससे हड़कंप मच गया।
इसके बाद सभी 25 छात्र-छात्राओं को नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 4 बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नवागढ़ अस्पताल पहुंची और फूड प्वाइजनिंग की जानकारी ली।
Janjgir Champa News: बीएमओ डॉ. यशपाल खन्ना समेत अस्पताल के स्टाफ ने सभी छात्र-छात्राओं का उपचार किया। वहीं, खीर-पूड़ी के सैंपल लेने के लिए खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल फूड प्वाइजनिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।