(CG Job Vacancy, Image Credit: Meta AI)
IOB Recruitment 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती विभिन्न विभागों के लिए है। जिसमें चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
IOB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
इन पदों के लिए विभिन्न विभागों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन, B.Tech/BE, B.Arch, M.Sc, ME/M.Tech, MBA/PGDM, MCA या PGDBA जैसी डिग्रियां होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए पहले विस्तृत नोटिफिकेशन ध्यान से जरूर पढ़ें, ताकि पात्रता की शर्तों की सही जानकारी मिल सके।
सामान्य, OBC, EWS वर्ग: 1000 रुपये (जीएसटी सहित)
SC, ST, PWD वर्ग: 175 रुपये (जीएसटी सहित)
शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।
MMGS-II (Middle Management Grade Scale II): 64,820 रुपये से 93,960 रुपये तक।
MMGS-III (Middle Management Grade Scale III): 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपये तक।
साथ ही चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी जो बैंक की नीतियों के अनुसार होंगी।
इन पदों के लिए चयन दो चरणों में होगा। सबसे पहले सभी पात्र अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।