ITI Durg Guest Lecturer Bharti 2025: विभिन्न ट्रेड्स में रिक्तियां, आवेदन का आखिरी मौका न गंवाएं

ITI Durg Guest Lecturer Bharti 2025: विभिन्न ट्रेड्स में रिक्तियां, आवेदन का आखिरी मौका न गंवाएं

ITI Durg Guest Lecturer Bharti 2025: विभिन्न ट्रेड्स में रिक्तियां, आवेदन का आखिरी मौका न गंवाएं

(ITI Durg Guest Lecturer Bharti 2025, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: September 8, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: September 8, 2025 5:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुल पद – 23
  • अंतिम तिथि – 15 सितंबर 2025
  • आवेदन माध्यम – स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक

दुर्ग: ITI Durg Guest Lecturer Bharti 2025: शासकीय औद्योगिक प्रशित्रण संस्था, दुर्ग द्वारा प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए मेहमान प्रवक्ता के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।

ITI Durg Guest Lecturer Bharti 2025: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग द्वारा प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए गेस्ट लेक्चरर (मेहमान प्रवक्ता) के पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाते हैं। यह भर्ती जिला दुर्ग के अंतर्गत संचालित विभिन्न शासकीय आईटीआई संस्थानों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 15-09-2025 को अपरान्ह 5.30 बजे तक आवेदन करें। आवेदन स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त /जमा आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्ग की वेबसाइट www.govtitidurg.org एवं दुर्ग एन.आई.सी. के वेब साइट durg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है तथा संस्था के नोटिस बोर्ड पर से देखी जा सकती है।

कुल रिक्त पदों का विवरण

गेस्ट लेक्चरर के रूप में कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसका विवरण इस प्रकार है:
विद्युतकार – 01 पद
फिटर – 02 पद
मैकेनिक मोटर व्हीकल – 01 पद
स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 04 पद
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 01 पद
वेल्डर – 02 पद
आईटी (Information Technology) – 01 पद
DCM – 03 पद
ड्रेस मेकिंग – 01 पद
एम्प्लॉयबिलिटी स्किल – 02 पद
इंग्लिश लैंग्वेज – 02 पद
इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल – 02 पद
लैंग्वेज हिन्दी – 01 पद

 ⁠

शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता

हर व्यवसाय के लिए अलग-अलग तकनीकी योग्यता तय की गई है। अधिकांश तकनीकी ट्रेड्स के लिए निम्नलिखित आवश्यकताएं लागू होंगी:
न्यूनतम हाईस्कूल/11वीं उत्तीर्ण (समतुल्य)
संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र (NCVT/SCVT)
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग/डिप्लोमा या डिग्री
अनिवार्य रूप से CTI/ATI (CITS) प्रमाणपत्र
गैर-तकनीकी विषयों जैसे एम्प्लॉयबिलिटी स्किल, इंग्लिश लैंग्वेज व स्टेनोग्राफर के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर योग्यता, B.Ed. या डाटा एंट्री कौशल, शॉर्टहैंड गति आदि आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया

चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा जो तकनीकी योग्यता के प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर आधारित होगी।
CTI/ATI धारकों को वरीयता दी जाएगी।
कुछ पदों पर गति परीक्षा (जैसे शॉर्टहैंड, टाइपिंग) आयोजित की जाएगी।
यदि योग्य उम्मीदवार उपलब्ध न हों तो योग्यता में शिथिलता दी जा सकती है।
चयनित अभ्यर्थी यदि कार्यभार ग्रहण नहीं करता है तो प्रतीक्षा सूची से अगले उम्मीदवार को बुलाया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

आवेदन केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2025, अपरान्ह 5:30 बजे तक।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।