(SBI Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
SBI Recruitment 2025: SBI ने मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 122 पदों के लिए उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SBI Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है। जो बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में मिड-डेलव प्रोफेशनल पद की तलाश कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 122 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को मिडल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III में नियुक्त किया जाएगा।
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही MBA (फाइनेंस), MMS (फाइनेंस), PGDBA, GPDBM, CFA, CA या ICWA में से किसी एक में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा, कॉर्पोरेट क्रेडिट या हाई वैल्यू क्रेडिट में कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। क्रेडिट मॉनिटरिंग, बैलेंस शीट एनालिसिस और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग का ज्ञान भी होना चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। नियुक्ति के बाद 6 महीने का प्रोबेशन पीरियड रखा जाएगा।
सामान्य/ ओबीसी वर्ग: 750 रुपये।
SC/ST/PwD वर्ग: कोई शुल्क नहीं लगेगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लें।