(SBI Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: SBI Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 122 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए है जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित बैलेंस शीट, अप्रेजल, क्रेडिट प्रपोजल मूल्यांकन और क्रेडिट मॉनिटरिंग जैसे कौशल होना भी जरूरी है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विभिन्न वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 85,920 रुपये से लेकर 1,05,280 रुपये तक वेतन मिलेगा।
इन पदों पर चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम चयन होगा।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें: