Yantra India Ltd Recruitment 2026: क्या आप 10वीं या ITI पास हैं? इस विभाग में ट्रेड अप्रेंटिस के 3979 पद खाली, जानिए कैसे बदल सकता है आपका करियर!

Yantra India Ltd Recruitment 2026: 10वीं पास युवाओं के लिए यंत्र इंडिया लिमिडेट में निकली भर्ती सरकारी क्षेत्र में स्किल ट्रेनिंग, मासिक स्टाइपेंड और बेहतर करियर की मजबूत नींव देने का शानदार अवसर है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह भविष्य संवारने का सही मौका है।

Yantra India Ltd Recruitment 2026: क्या आप 10वीं या ITI पास हैं? इस विभाग में ट्रेड अप्रेंटिस के 3979 पद खाली, जानिए कैसे बदल सकता है आपका करियर!

(Yantra India Ltd Recruitment 2026/ Image Credit: Meta AI)

Modified Date: January 25, 2026 / 05:47 pm IST
Published Date: January 25, 2026 5:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुल पद: 3979 ट्रेड अप्रेंटिस।
  • आवेदन योग्य: 10वीं पास और ITI पास दोनों।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 3 मार्च 2026 रात 11:59 बजे तक।

Yantra India Ltd Recruitment 2026 सरकारी नौकरी और तकनीकी प्रशिक्षण का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। यंत्र इंडिया लिमिटेड (Yantra India Limited – YIL) ने वर्ष 2026 के लिए ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से Ex-ITI और Non-ITI उम्मीदवार देशभर की आयुध फैक्ट्रियों और आयुध उपकरण फैक्ट्रियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद और बैच की जानकारी (Total Posts)

इस भर्ती में कुल 3979 ट्रेड अप्रेंटिस पद घोषित किए गए हैं। इसमें 2843 पद Ex-ITI उम्मीदवारों के लिए और 1136 पद Non-ITI उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। यह भर्ती YIL के 59वें बैच के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को औद्योगिक और तकनीकी कौशल से लैस करने के लिए यह अवसर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ट्रेड और फैक्ट्री लोकेशन (Trade and Factory Location)

इस भर्ती में कई प्रमुख ट्रेड शामिल हैं जैसे फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक, AOCP, कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, स्टेनोग्राफर, टेलर और CNC ऑपरेटर। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार और चंडीगढ़ स्थित फैक्ट्रियों में की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

Non-ITI उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है, जिसमें गणित और विज्ञान में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए। Ex-ITI उम्मीदवारों के लिए संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त ITI प्रमाणपत्र और 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।

आयु सीमा (Age Limit)

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष तय की गई है, जबकि खतरनाक ट्रेडों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होगी। अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

स्टाइपेंड की जानकारी (Stipend Information)

प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। Non-ITI अप्रेंटिस को 8200 रुपये और Ex-ITI अप्रेंटिस को 9600 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी अतिरिक्त भत्ते की व्यवस्था नहीं होगी।

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया (Application Fee)

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये प्लस GST है, जबकि SC, ST, महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये प्लस GST रखा गया है। चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। Non-ITI उम्मीदवारों की मेरिट 10वीं के अंकों से और Ex-ITI उम्मीदवारों की मेरिट 10वीं व ITI अंकों के औसत से तैयार की जाएगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण होगा।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि (Application Process)

उम्मीदवार YIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 3 मार्च 2026 रात 11:59 बजे तक समाप्त होगी।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।