नौकरी के लिए ‘इंटरव्यू’ जरूरी, इंटरव्यू देने का सही तरीका और कैसे करें तैयारी..यहां जानें
(‘Interview’ is necessary for the job) : आज के समय नौकरी के लिए के रण क्षेत्र के मुकाबले में शिक्षित युवाओं को नौकरी पाने के लिए अपने आप को बेहतर साबित करने की आवश्यकता है। नौकरी के लिए अपने आप को बेहतर साबित करने के लिए इंटरव्यू एक परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इंटरव्यू से मालूम चलता है कि आप में कितनी काबिलियत है,आपका बोलचाल का तरीका कैसा है,जो एक प्रोफेशनल नौकरी में अहम भूमिका अदा करता है। लिखित परीक्षा में पास हो जाना तो आपकी योग्यता पर निर्भर करता है लेकिन इंटरव्यू में खुद को साबित करना आपके कौशल विकास पर निर्भर करता है। ऐसे ही महत्पूर्ण बातों के बारे में आज हम जानेगें कि इंटरव्यू देने के पहले आपको कैसी तैयारी करनी चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
read more : कनाडा एस्ट्राजेनेका टीके की 1.36 करोड़ खुराकें फेंकेगा
इंटरव्यू में समय का महत्व
‘Interview’ is necessary for the job : इंटरव्यू लेने वाले का वक्त बहुत अधिक कीमती है,इसलिए इंटरव्यू स्थल पर आप समय का ध्यान रखे और समय से पहले पहुंचे। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग इक्विपमेंट तैयार रखें और टेस्ट कर लें। अपने साथ पेपर और पेन लेकर जाए। आपके जबाव ऐसे हो जिससे कि सामने वाले को ऐसा न लगे कि आप समय को निकालने की कोशिश कर रहे है। आपका जबाव सही और स्पष्ट होना चाहिए।
गौर से सुनना
‘Interview’ is necessary for the job : अच्छी तरह सुनना किसी भी इंटरव्यू का अहम हिस्सा है। अपनी खुद की ओब्जर्वेशन के बारे में बहुत ज्यादा कुछ मत बताएं,बल्कि स्माइल करते हुए और सिर हिलाते हुए उनके सवालों पर रियक्ट करें। सामने वाला जब किसी की बातों पर बहुत अच्छे से ध्यान देता है,तब बातों को जारी रखना बहुत अच्छा लगता है।
read more : कुल्लू में बाढ़ ने मचाई तबाही, रेस्टोरेंट और कैंपिंग साइट बही, 4 लोग लापता…
पहले से तैयारी करना
‘Interview’ is necessary for the job : जब आप इंटरव्यू देने जाए तो पहले से तैयारी कर लें। पहले आप कुछ सामान्य प्रश्नों की सूची तैयार करें और फिर अपने दोस्त या शीशें के सामने खडे होकर जबाव देने की कोशिश करें। जबाव देते समय आपकों कहीं भी हिटकना नहीं है। सामने वाला जो भी प्रश्न पूछें केवल उसी का जबाव देना है और अधिक बताने का प्रयास न करें। अपने जबावों को एक कागज पर लिखकर बार-बार उन पर ध्यान दें। आपके जबाव ही आपकी नौकरी है।
read more : महुआ मोइत्रा ने अनफॉलो किया TMC का ट्विटर हैंडल, तृणमूल कांग्रेस ने किया किनारा !
अपने क्षेत्र की जानकारी को ध्यान रखें
‘Interview’ is necessary for the job : आप जिस भी कंपनी या विभाग में इंटरव्यू देने जा रहे है तो उस विभाग या कंपनी की जानकारी पता करना बस जरूरी नहीं है बल्कि उससे ज्यादा जरूरी है कि आप जिस स्थान से है उस स्थान के बारे में सामाजिक,राजनैतिक और धार्मिक संबंध में सम्पूर्ण जानकारी रखें क्योंकि इंटरव्यू में सबसे पहले आपका और आपके क्षेत्र के बारे में जानकारी पता करते है कि आपके क्षेत्र में कौन और क्या सबसे अच्छा है।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

Facebook



