सिंगल होने के हैं कई गजब के फायदे, शादीशुदा दोस्तों को हो सकती है आपसे जलन !

सिंगल होने के हैं कई गजब के फायदे, शादीशुदा दोस्तों को हो सकती है आपसे जलन ! There are many benefits of being single too

  •  
  • Publish Date - September 7, 2022 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:25 PM IST

Benefits of Being Single

Benefits of Being Single: नई दिल्ली। अब तक आपने सिर्फ रिलेशनशिप के फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सिंगल रहने के भी कई ऐसे फायदे हैं, जिन्‍हें सुनकर आपके दोस्‍तों को आपसे जलन हो सकती है। जी हां, सिंगल रहने के कुछ नुकसान हो सकते हैं, लेकिन अगर फायदों की बात करें तो ये भी कम नहीं हैं।

छपे एक लेख के मुताबिक, अक्‍सर महिलाएं रिलेशनशिप में आकर या शादी के बाद अपने सिंगल लाइफ को मिस करने लगती हैं और हर निर्णय देने के लिए उन्‍हें अपने साथी को इनवॉल्‍व करना पड़ता है, जबकि सिंगल महिलाएं अपने हर निर्णय खुद लेती हैं और अधिक हेल्‍दी रहती हैं।

Read more: इस एक्ट्रेस ने सेंसुअल पोज़ में करा डाला फोटोशूट, इन तस्वीरों को देख फैंस के भी उड़ गए होश 

जानें सिंगल होने के जबरदस्त फायदे

सेल्‍फ केयर के लिए समय
Benefits of Being Single: जब आप सिंगल रहते हैं तो आपके पास के लिए खुद के लिए समय होता है। इस समय को आप पर्सनल ग्रूमिंग, फिटनेस और नेटवर्किंग के लिए उपयोग कर सकते हैं और एक हेल्दी लाइफ जी सकते हैं।

तनाव में कमी आना
सिंगल लोगों को शादीशुदा लोगों की तुलना में कम जिम्‍मेदारी उठानी पड़ती है। उन्‍हें अगर फैमिली की तरफ से जिम्मेदारियां मिलती भी हैं तो उतना अधिक स्‍ट्रेस नहीं होता है, जितना शादी के बाद एक महिला और पुरुष को उठाना पड़ता है। जिस वजह से बेहतर तरीके से अपने लाइफ को प्‍लान कर पाते हैं और तनाव को दूर रख सकते हैं।

बेहतर नींद पूरा होना
जब भी मन हुआ अपने बिस्‍तर में घंटों सो गए। ये निश्चिंतता शादीशुदा लोगों में नहीं होती। अगर आप सिंगल हैं तो आप अपनी नींद पूरी कर पाती हैं और मानसिक शारीरिक रूप से हेल्‍दी रह पाती हैं।

Read more: ओह! तो इसलिए लड़कियां करती हैं फेक ऑर्गेज्म का दिखावा, रिसर्च में आये चौंकाने वाले खुलासे… देखें 

करियर पर अधिक फोकस होना
Benefits of Being Single: यदि बात करें सिंगल महिलाओं की तो वे अपने करियर पर बेहतर तरीके से फोकस कर पाती हैं। उनका फोकस पूरी तरह से उनका जॉब होता है और वे अपनी मर्जी से अपने काम का समय निर्धारित कर पाती हैं। उन्‍हें देर तक काम करने के लिए किसी अन्‍य लोगों के प्‍लान को मैनेज नहीं करना पड़ता, इसलिए मैरिड लोगों की तुलना में काफी पहले टारगेट अचीव कर पाती हैं।

जिंदगी में ख़ुशी और मौज मस्ती का समय दुगुना हो जाना
सिंगल लोगों को किसी भी तरह का प्‍लान बनाने से पहले अपने परिवार या बच्‍चों के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं होती। वे अपनी मर्जी से जब चाहा कहीं भी निकल सकते हैं. यही नहीं, एडवेंचर गेम्‍स को वे अधिक एंज्‍वॉय कर पाते हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें