Vajan kam karne ke upay: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के साथ वजन कम करेगा तरबूज, एक हफ्ते से भी कम समय में दिखेगा फर्क |Vajan kam karne ke upay

Vajan kam karne ke upay: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के साथ वजन कम करेगा तरबूज, एक हफ्ते से भी कम समय में दिखेगा फर्क

Vajan kam karne ke upay: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के साथ वजन कम करेगा तरबूज, एक हफ्ते से भी कम समय में दिखेगा फर्क

Edited By :   Modified Date:  April 15, 2024 / 09:59 PM IST, Published Date : April 15, 2024/9:59 pm IST

Vajan kam karne ke upay: क्या आप भी अपने बढ़े हुए वजन और पेट की चर्बी से परेशान हैं? दरअसल, आजकल हर कोई अपने बढ़ने वजन और शरीर में आई चर्बा से परेशान है। पेट में बढ़ती चर्बी के कारण कई लोगों को शर्मिंदगी महसूस भी होती है। ऐसे में वो कई तरह के तरीके आजमाते हैं। वजन घटाने के लिए लोग अपने खान-पान में भी काफी परहेज करते हैं। चूंकि अभी गर्मी का समय है और इस समय कई ऐसे फल हैं जो शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ कई फायदे भी पहुंचाता है। इन्ही में से एक है तरबूज, जिसके सेवन से आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

Read more: Weight Loss Tips: ये डाइट रूल फॉलो कर 108 किलो की लड़की ने घटाया 47 किलो वजन, आप भी एक बार जरूर आजमाएं

तरबूज से घटाएं वजन

वेट लॉस के लिए तरबूज का सेवन बेहद ही अच्छा माना जाता है। अगर आप वेट लॉस की सोच रहे हैं तो तरबूज की मदद से बेहद कम दिनों में ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं। तरबूज डाइट सबसे हेल्दी डाइट में से एक मानी जाती है जो न केवल वजन कम करने में मददगार होती है बल्कि शरीर की सफाई भी करती है। ऐसे में पांच दिनों के तरबूज डाइट प्लान से आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं। तरबूज विटामिन्स और मिनरल्स की खान है, जिसमें विटामिन सी, बीटा कैरोटिन, विटामिन बी1 और बी6, लाइकोपिन, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है। ऐसे में आप  अपने वजन के हिसाब से तरबूज खाकर वजन कम कर सकते हैं।

Read More: Weight Loss Tips: रोजाना सुबह खाली पेट पीएं ये पानी, कुछ ही दिन में कम हो जाएगा बढ़ा हुआ वजन

जानें तरबूज खाने का सही तरीका

जिस दिन आप तरबूज खाना शुरू कर रहे हैं उस दिन ब्रेकफास्ट में एक स्लाइस तरबूज, एक सेब और एक कप कॉफी या ग्रीन टी लें। फिर लंच में 100 ग्राम उबला मीट, एक कप तरबूज लें और डिनर में 100 ग्राम पनीर और एक कप तरबूज लें।  ब्रेकफास्ट में एक स्लाइस तरबूज, साबूत अनाज से बना एक टोस्ट और एक कप कॉफी या ग्रीन टी। लंच में 100 ग्राम उबला चिकन, एक स्लाइस तरबूज लें और डिनर में भुनी हुई मछली और एक स्लाइस ब्रेड लें।

वजन घटाने के प्रोसेस के दूसरे दिन ब्रेकफास्ट में एक स्लाइस तरबूज, एक स्लाइस साबूत अनाज से बना टोस्ट, एक कप कम फैट वाला दूध लें। फिर लंच में एक कटोरी सफेद बीन्स का सूप, तीन स्लाइस तरबूज और डिनर में सलाद, दो स्लाइस तरबूज लें।

Read More: Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए सिर्फ फल और सब्जी खाने वाले सावधान! सेहत को पहुंचा सकता हैं नुकसान, जानिए कैसे

तीसरे दिन ब्रेकफास्ट में दो स्लाइस तरबूज, एक कप कॉफी और एक अंडा, लंच में एक कटोरी चिकन या ब्रोकली सूप, एक स्लाइस साबूत अनाज से बना ब्रेड, दो स्लाइस तरबूज और डिनर में 3 उबले आलू का सेवन करें।

चौथे दिन ब्रेकफास्ट में तीन स्लाइस तरबूज, एक कप कॉफी, एक केला लें। फिर लंच में 150 ग्राम उबला मीट और तरबूज डिनर में एक स्लाइस ब्रेड, 60 ग्राम पनीर लें। फिर पांचवे दिनों की ये डाइट फॉलो कर आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं। साथ ही शरीर को पोषक तत्वों की भी किसी प्रकार की कमी नहीं होगी और बॉडी डिटॉक्स हो जाएगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp