लव मैरिज के दो हफ्ते बाद पता चला पति की हकीकत, युवती ने कहा मेरी​ जिंदगी तबाह हो गई

शादी करना हर कपल के लिए बहुत ही खास पल होता है। ज्यादातर लड़कियों की चाहत होती है कि उनका होने वाला पति उन्हें किसी खास अंदाज में प्रपोज करे। फ्रांस की एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए बताया है कि किस तरह उसके पार्टनर ने स्पेशल तरीके से उसे प्रपोज किया था।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2022 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

love marriage

नई दिल्ली, 19 जनवरी 2022। शादी करना हर कपल के लिए बहुत ही खास पल होता है। ज्यादातर लड़कियों की चाहत होती है कि उनका होने वाला पति उन्हें किसी खास अंदाज में प्रपोज करे। फ्रांस की एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए बताया है कि किस तरह उसके पार्टनर ने स्पेशल तरीके से उसे प्रपोज किया था। हालांकि शादी के दो हफ्ते के बाद ही उसे जोर का झटका लग गया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

महिला का नाम सेल्सी जोन्स है, उन्होंने बताया, ‘मेरे बॉयफ्रेंड ने डिज़्नीलैंड पेरिस के सामने मुझे बहुत खास अंदाज में प्रपोज किया था, कोरोना की वजह से हमारी शादी कुछ समय के लिए टल गई थी, जल्द ही वो समय भी आ गया जब हमारी शादी हुई, मुझे ऐसा लगा जैसे कि मेरा सपना सच हो गया, उसने कहा कि वो अपनी पूरी जिंदगी मेरे साथ ही बिताना चाहता है, वो हर दिन कहता था कि मैं बहुत सुंदर हूं और वो मुझसे बहुत प्यार करता है’

‘मैं अपने आपको बहुत लकी मानती थी लेकिन जल्द ही मेरे सपनों की दुनिया पूरी तरह उजड़ गई, शादी के मात्र दो हफ्ते बाद ही पति ने मुझसे कहा कि वो अब मुझसे प्यार नहीं करता, उसने कहा कि उसे मेरे लिए अब कुछ भी महसूस नहीं होता है’ वीडियो में ये बातें बताते समय सेल्सी भावुक भी हो गईं। खुद पर कंट्रोल करते हुए सेल्सी ने कहा कि शादी के बाद मिले इस धोखे ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: सेक्स करने से पहले हमेशा करें ये 7 चीजें, नहीं आएगी रिश्तों में दरार

सेल्सी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि मैं अब किसी और पर भरोसा कर पाऊंगी, इतने खास लम्हों को जीने के बाद ये सब चीजें मुझे मेरे बारे में अच्छा महसूस नहीं होने देती हैं।शायद मैं कभी अब जिंदगी के बारे में अच्छा ना सोच पाऊं, मैं अब कभी शादी नहीं करूंगी, मुझे समझ नहीं आ रहा कि कोई किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। मुझे लगता है कि मैं सबसे बड़ी मूर्ख हूं’

सेल्सी के इस वीडियो पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं, कुछ लोगों ने बताया कि उनके साथ भी ठीक सेल्सी जैसी घटना हुई है, एक पुरुष ने लिखा, ‘मेरे साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ था, मैं अब किसी और पर कैसे भरोसा कर पाऊंगा। 36 साल की उम्र में मैं जिंदगी को दोबारा जीने की कोशिश कर रहा हूं, ये अजीब है,’ एक अन्य ने लिखा, ‘मेरे साथ भी ऐसा हुआ था, मैं आपका दर्द समझ सकती हूं, ये बहुत दर्दनाक होता है।’