Love Shayari | Hindi love shayari | लव शायरी | Love Quotes in Hindi

  •  
  • Publish Date - November 7, 2022 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

saas and damad love affair

Ibc24 में पति, पत्नी, प्रेमिका, प्रेमी जैसे महान रिश्तों के लिए love shayari । यदि आप अधिक Hindi love shayari की तलाश में हैं, तो कृपया हमारे पृष्ठ पर मेनू पर क्लिक करें, और आपको वहां हिंदी में सर्वश्रेष्ठ नई love shayari का एक विशाल संग्रह मिलेगा। लव शायरी का यह संग्रह विशेष रूप से आपके लिए ibc24 द्वारा तैयार किया गया है।

Love Shayari

मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है।

करने को तो बहुत कुछ था मगर यही तै पाया
हम अहले मोहब्बत है मोहब्बत ही करेंगे.

 

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

 

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।

 

नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझको,
अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी बस मेरे देखे।

 

लाखों की गिनती मुझे नहीं आती
पर एक दिल की बात तुमसे कहूं.

 

Also Read: Prem shayari

 

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

 

किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है।

 

बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके।

Hindi Love shayari

कभी नदी कभी सेहरा दिखाई देता है,
तुम्हारी आँखों में क्या-क्या दिखाई देता है,
मैं क्या बताऊँ अभी कौन पास से गुजरा,
हर एक चेहरा तुझ सा दिखाई देता है।

 

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

 

मेरे लिए सुकून का मतलब.
आपका वो थोड़ा सा वक़्त.
जो सिर्फ मेरे लिए होता है.

 

वो कहते हैं कि मजबूर हैं हम,
चाहते नहीं मगर तुमसे दूर हैं हम,
चुरा ली है दिल की धड़कन हमारी उन्होंने,
मगर फिर भी कहते हैं बेक़सूर हैं हम।

 

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

 

आ बैठ मेरे सामने तुझसे कलाम करूँ
लफ्ज़ एक न बोलूं ज़िन्दगी तेरे नाम करूँ.

Best love shayari

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

 

मुझे पाने की तुम ज़िद ना करो
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूं मैं।

 

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।

 

है इश्क़ की मंज़िल में हाल कि जैसे,
लुट जाए कहीं राह में सामान किसी का।

 

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।

 

फ़र्ज़ करो तुम मेरे हो और
फ़र्ज़ कभी छोड़े नहीं जाते।

Love quotes in Hindi

जो मैं दिन को भी कहूं रात वो इकरार करे
मुझे हसरत है कोई यूँ  भी मुझे प्यार करे.

 

हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।

 

वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है।

 

ज़माने में नहीं है कोई आपके जैसा
अगर हो भी तो हम कौनसा तस्लीम करेंगे.

 

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।