Month Of Sex: साल के इस महीने में सबसे ज्यादा ‘Sex’ करते हैं कपल्स, जानें वजह

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि एक ब्रिटिश अध्ययन के अनुसार गर्मियों के सीजन में जोड़े सबसे ज्यादा सेक्स करना पसंद करते हैं। Month Of Sex: Couples do the most 'sex' in this month of the year, know the reason

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

Month Of Sex: सेक्स को लेकर कपल्स के बीच जब कभी बात होती है तो पहला सवाल मन में यही आता है कि आखिर वो कौन सा महीना हो सकता है, जिसमें युवा जोड़े सबसे ज्यादा सेक्स करना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि एक ब्रिटिश अध्ययन के अनुसार गर्मियों के सीजन में जोड़े सबसे ज्यादा सेक्स करना पसंद करते हैं।

गर्मियों में करते हैं ज्यादा सेक्स

एक शोध के मुताबिक 2,000 ब्रिटिश लोगों पर किए गए अध्ययन में लोगों से यह सवाल पूछा गया कि उन्होंने सबसे ज्यादा सेक्स साल के किस महीने में किया। ज्यादातर लोगों ने अपने जवाब में जून, जुलाई और अगस्त का नाम लिया। जिससे यह साफ पता चलता है कि लोग सर्दियों से ज्यादा गर्मियों के मौसम में सेक्स करना पसंद करते हैं।

महिलाओं को क्या है पसंद?

ऐप द्वारा किए गए एक अन्य अध्ययन में 1.27 मिलियन उपयोगकर्ताओं का विश्लेषण शामिल किया गया । जिसमें खुलासा हुआ कि महिलाएं गर्मियों में अधिक सेक्स करना पसंद करती हैं। उन्होंने बताया कि कुल सत्रों में करीब 40 प्रतिशत बार उन्होंने गर्मियों में सेक्स किया। जबकि 38.8 प्रतिशत बार पतझड़ के महीने में, 36.8 प्रतिशत सर्दियों और 35.8 प्रतिशत बार बसंत के महीने में सेक्स किया।

वहीं इस अध्ययन में हिस्सा लेने वाली महिलाओं ने यह भी खुलासा किया कि सर्दियों की तुलना में उन्हें गर्मियों में ज्यादा ऑर्गेज्म फील होता है। सर्दियों के मौसम में बात जब लोगों की पसंद की होती है तो फरवरी का महीना आखिरी स्थान पर था।

read more: KGF के निर्माताओं ने लाई एक और धांसू फिल्म, ट्रेलर देखकर ‘रॉकी भाई’ को भूल जाओगे

read more:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, SMS अस्पताल में ली आखिरी सांस, मुख्यमंत्री ने जताया दुख