ओरल सेक्स कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी जीती जागती मिसाल हैं हॉलीवुड एक्टर माइकल डॉगलस । डॉगलस ने पूरी दुनिया को खुलकर ये बताया है कि उन्हें गले के कैंसर है, और ये कैंसर ओरल सेक्स की वजह से हुआ है।
माइकल डॉगलस की इस स्वीकारोक्ति को ब्रिटिश न्यूजपेपर दि गार्डियन ने अपने पत्र में ना केवल स्थान दिया बल्कि चेतावनी भी दी है। दि गार्डियन ने रिपोर्ट में में कहा है कि यह खास प्रकार का कैंसर (गले का कैंसर या थ्रोट कैंसर) HPV के चलते होता है जो दरअसल ‘कन्नीलिंगस’ के चलते प्रसारित होता है, बता दें कि कन्नीलिंगस ओरल सेक्स का एक तरीका है, जिसे लोग यौन संबंधों में अपनाते हैं। थ्रोट कैंसर से डॉगलस रिकवर हो गए हैं। लेकिन उन्होंने एचपीवी या ह्यूमन पैपिलोमा वायरस से (HPV) से बहुत सावधान रहने की नसीहत दी है।
इस घटना के बाद कई सारी रिसर्च की गईं हैं, रिसर्च में जानकारी हाथ लगी है कि यह सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजिट यानी कि STD है जो वायरस के चलते फैलता है। इसका प्रसार ओरल सेक्स के जरिए होता है जो एक पार्टनर से दूसरे पार्टनर को संक्रमित कर सकता है। ओरल या थ्रोट कैंसर को अब तक सिगरेट पीने की लत, और शराब के सेवन से होना बताया जाता रहा है। ताजा रिसर्च में यह पता चला है कि यह वायरस का संक्रमण होता है जो हाल के दिनों में तेजी से फैला है। माइकल डॉगलस भी चेन स्मोकर रहे हैं। वे बहुत शराब भी पीते थे, लेकिन इलाज के दौरान पता चला कि उनके कैंसर की प्रमुख ओरल सेक्स है।
पढ़ें- लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दूसरा टीका क…
अमेरिका में सेंटर्स फॉर डिजिज एंड प्रिवेंशन की एक रिसर्च बताती है कि हर साल हजारों थ्रोट कैंसर के मामले आते हैं और ये एचपीवी से जुड़े होते हैं. जांच में पता चला है कि कुछ लोगों में एचपीवी आता है और चला जाता है लेकिन मरीज को पता भी नहीं चलता. कुछ लोगों में आता और फिर वह गले में स्थाई घर बना लेता है। एक्सपर्ट के मुताबिक यदि आपका पार्टनर एचपीवी से ग्रसित है और ओरल सेक्स कर लिया जाए तो साथी को भी ओरल कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।
Read More News: भोरमदेव के तालाब में मिली दुर्लभ मछली, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘सकरमाउथ कैट फिश’ की तस्वीर
एचपीवी बीमारी का लाइलाज नहीं है, एचपीवी के खिलाफ वैक्सीन बाई जा चुकी है। डॉक्टरों के मुताबिक एचपीवी से होने वाले कैंसर से बचने के लिए अलग-अलग पार्टनर से सेक्स ना करें, ओरल सेक्स न करें। ओरल सेक्स करने वाले वैक्सीन जरुरु लगवाएं। गले में कोई दिक्कत होती है तो सबसे पहले दांत प्रभावित होते हैं।