Jaya kishori : जया किशोरी के चेहरे में क्यों रहती है चमक? खुद बताया किस चीज का करती हैं इस्तेमाल
Jaya Kishori: जया किशोरी अपनी कथा, भजन और मोटिवेशनल बातों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि उनके चेहरे की चमक का राज क्या है। तो हम आपको यह सब बताने जा रहे हैं।
jaya kishori face glow
jaya kishori : धार्मिक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी से आप भली भांति परिचित होंगे। जया किशोरी अपनी कथा, भजन और मोटिवेशनल बातों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि उनके चेहरे की चमक का राज क्या है। तो हम आपको यह सब बताने जा रहे हैं।
कुछ समय पहले जया किशोरी ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में काफी कुछ बताया था। जया किशोरी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, ‘कोरियन स्किन रूटीन के जमाने में, जया किशोरी का स्किन रूटीन क्या है?

jaya kishori : इस पर जया किशोरी ने बताया, ‘मैं उठते ही और सोने से पहले मेडिटेशन करती हूं, मैं चैटिंग करती हूं, मैं मंत्रों का जाप करती हूं, वो मेरा मेडिटेशन प्रोसेस है। ‘मैं पढ़ाई करती हूं, स्प्रिचुअल बुक्स पढ़ती हूं। भगवान के भजन काफी सुनती हूं, और जैसा स्किन केयर रूटीन कहा, तो ऐसा मेरा कोई रूटीन नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं सिर्फ एक ही चीज है जो बताना चाहूंगी जो मैं बचपन से फॉलो करती आ रही हूं। ये हमारे परिवार में सब करते हैं। वो ये है कि दही और बेसन का मिक्सचर लगाती हूं चेहरे पर। लेकिन मैं नहीं कहूंगी कि अभी कोई अलग चेंज हुआ है तो उसकी वजह से है। जया किशोरी ने कहा कि ‘मुझे यह लगता है कि जब आप अंदर से खुश होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आती है।

उन्होंने कहा कि अभी मुझे जब अधिक कॉम्प्लीमेंट मिलने लगे हैं तो मुझे लगने लगा है कि मैं ज्यादा ही खुश रहने लगी हूं। कि मुझे काम में अच्छा लग रहा है, मैं जो-जो चाह रही हूं वो-वो कर पा रही हूं। तो वो रिफ्लेक्शन चेहरे पर आता है। इसके अलावा कोई सीक्रेट नहीं है।
read more: ठाणे: एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या; उसके छह साथियों पर मामला दर्ज

Facebook



