Jaya kishori : जया किशोरी के चेहरे में क्यों रहती है चमक? खुद बताया किस चीज का करती हैं इस्तेमाल

Jaya Kishori: जया किशोरी अपनी कथा, भजन और मोटिवेशनल बातों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि उनके चेहरे की चमक का राज क्या है। तो हम आपको यह ​सब बताने जा रहे हैं।

Jaya kishori : जया किशोरी के चेहरे में क्यों रहती है चमक? खुद बताया किस चीज का करती हैं इस्तेमाल

jaya kishori face glow

Modified Date: March 14, 2024 / 04:57 pm IST
Published Date: March 14, 2024 4:57 pm IST

jaya kishori : धार्मिक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी से आप भली भांति परिचित होंगे। जया किशोरी अपनी कथा, भजन और मोटिवेशनल बातों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि उनके चेहरे की चमक का राज क्या है। तो हम आपको यह ​सब बताने जा रहे हैं।

कुछ समय पहले जया किशोरी ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में काफी कुछ बताया था। जया किशोरी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, ‘कोरियन स्किन रूटीन के जमाने में, जया किशोरी का स्किन रूटीन क्या है?

 ⁠

jaya kishori :  इस पर जया किशोरी ने बताया, ‘मैं उठते ही और सोने से पहले मेडिटेशन करती हूं, मैं चैटिंग करती हूं, मैं मंत्रों का जाप करती हूं, वो मेरा मेडिटेशन प्रोसेस है। ‘मैं पढ़ाई करती हूं, स्प्रिचुअल बुक्स पढ़ती हूं। भगवान के भजन काफी सुनती हूं, और जैसा स्किन केयर रूटीन कहा, तो ऐसा मेरा कोई रूटीन नहीं है।

read more: Smartphone Hacked from Bluetooth: सावधान…! ब्लूटूथ के जरिए हैक हो रहे स्मार्टफोन, हैकर्स अपना रहे ये तरीका

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं सिर्फ एक ही चीज है जो बताना चाहूंगी जो मैं बचपन से फॉलो करती आ रही हूं। ये हमारे परिवार में सब करते हैं। वो ये है कि दही और बेसन का मिक्सचर लगाती हूं चेहरे पर। लेकिन मैं नहीं कहूंगी कि अभी कोई अलग चेंज हुआ है तो उसकी वजह से है। जया किशोरी ने कहा कि ‘मुझे यह लगता है कि जब आप अंदर से खुश होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आती है।

उन्होंने कहा कि अभी मुझे जब अधिक कॉम्प्लीमेंट मिलने लगे हैं तो मुझे लगने लगा है कि मैं ज्यादा ही खुश रहने लगी हूं। कि मुझे काम में अच्छा लग रहा है, मैं जो-जो चाह रही हूं वो-वो कर पा रही हूं। तो वो रिफ्लेक्शन चेहरे पर आता है। इसके अलावा कोई सीक्रेट नहीं है।

read more: ठाणे: एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या; उसके छह साथियों पर मामला दर्ज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com