Relationship with chicken viral news : ये क्या.. युवक ने मुर्गी के साथ बनाए संबंध, पत्नी ने रिकॉर्ड किया वीडियो, 3 साल की जेल

Relationship with chicken viral news : ये क्या.. युवक ने मुर्गी के साथ बनाए संबंध, पत्नी ने रिकॉर्ड किया वीडियो, 3 साल की जेल

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 05:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

Relationship with chicken viral news

ब्रिटेन। एक युवक को मुर्गी के साथ संबंध बनाने के आरोप में दोषी करार दिया गया है और उसे तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। उसकी पत्नी ने ही मुर्गी के साथ संबंध बनाने का वीडियो रिकॉर्ड किया था। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दोषी करार किए गए 37 साल के युवक का नाम रेहान बेग है। यह मामला ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड का है। ब्रैडफोर्ड क्राउन कोर्ट ने बेग को सजा दी है।

पढ़ें- ट्विटर को बड़ा झटका, IT नियमों का पालन नहीं करने से भारत में इंटरमीडियरी प्लेटफॉर्म का दर्जा खोया

बेग के कंप्यूटर में बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें भी बरामद की गई थीं। जांचकर्ताओं ने कोर्ट को यह भी बताया था कि बरामद किए गए वीडियो में बेग कई मुर्गियों के साथ संबंध बनाता हुआ पाया गया।

पढ़ें- Tata Hydrogen powered car : पेट्रोल-डीजल को बाय बाय…

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की वजह से मुर्गी की मौत हो गई थी। बेग की पत्नी ने यह माना कि वह भी पति को अजीबोगरीब हरकत में सहयोग करती थी। हालांकि, घरेलू हिंसा के सबूत मिलने की वजह से पत्नी को कोर्ट ने सजा नहीं दी।

पढ़ें- चीन में कभी भी किसी भी सेकंड मारे जा सकते हैं लाखों…

कोर्ट ने बेग की हरकत को बेहद घटिया और विकृत करार दिया। बेग की हरकत का खुलासा तब हुआ था जब बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें रखने की सूचना मिलने पर नेशनल क्राइम एजेंसी ने बेग के घर पर छापा मारा था।