Kejriwal Latest Speech: “चुनाव जीतते ही योगी को 2 महीने के भीतर निपटा देंगे मोदी”.. तिहाड़ से लौटते ही केजरीवाल ने किया AAP को इस तरह रिचार्ज..

केजरीवाल का कहना है, "75 साल में किसी भी पार्टी को इतना परेशान नहीं किया गया। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, लेकिन सारे चोर उनकी पार्टी में हैं। 10 दिन पहले जो कहा गया था घोटाला किया है उनको अपनी पार्टी में शामिल कर डिप्टी सीएम और मंत्री बनाया।

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 11:16 AM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 11:16 AM IST

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को केंद्र की भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। साथ ही कई बड़े दावे भी उन्होंने किए। (Kejriwal attacks Modi after returning from jail) उन्होंने दावा किया कि 4 जून के बाद देश में मोदी सरकार नहीं रहेगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि मोदी जी रिटायर होने वाले हैं और फिर योगी आदित्यनाथ को साइडलाइन करते हुए अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

PM Modi Letter: जिले के युवक को पीएम मोदी ने भेजा आभार पत्र, जनसभा के दौरान भेंट की थी पेंटिग…

“अमित शाह को पीएम बनाएंगे”

केजरीवाल ने कहा,”ये लोग INDIA गठबंधन से पूछते हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने नियम बनाया कि पार्टी में नेता 75 साल के बाद रिटायर होंगे। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर हो गए और अब 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर होने वाले हैं। अगर उनकी सरकार बनी तो पहले योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?”

दो महीने में बदल जाएगा UP का CM

केजरीवाल ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा,”ये लोग विपक्षी नेताओं को जेल भेजेंगे और बीजेपी नेताओं की राजनीति खत्म (निपट देंगे) करेंगे। हमारे मंत्री, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी की पार्टी के मंत्री जेल में हैं। अगर वे फिर से जीतते हैं, तो ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे और अन्य विपक्षी नेता सभी जेल में होंगे। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, एमएल खट्टर, रमन सिंह की राजनीति खत्म हो गई है। अगले नंबर पर हैं योगी आदित्यनाथ। अगर वे यह चुनाव जीत गए तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का सीएम बदल देंगे।

Mallikarjun Kharge Video Viral: मल्लिकार्जुन खरगे को पता ही नहीं था किसके लिए प्रचार करने आए हैं, मंच पर पूछने लगे कांग्रेस प्रत्याशी का नाम

“मैं तानाशाह के खिलाफ भीख मांगने आया हूं”

केजरीवाल ने आगे कहा कि “जब-जब किसी तानाशाह ने सत्ता संभालने की कोशिश की तो देश की जनता ने उसे उखाड़ फेंका। आज फिर एक तानाशाह लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है। मैं उस तानाशाह के खिलाफ लड़ रहा हूं लेकिन मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता।” इस तानाशाह से देश को बचाने के लिए 140 करोड़ लोगों से मैं भीख (समर्थन) मांगने आया हूं। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन का वक्त दिया है मैं पूरे देश में घूमूंगा। मेरे खून की हर बूंद देश के लिए है।”

“वन नेशन वन लीडर”

केजरीवाल का कहना है, “75 साल में किसी भी पार्टी को इतना परेशान नहीं किया गया। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, लेकिन सारे चोर उनकी पार्टी में हैं। 10 दिन पहले जो कहा गया था घोटाला किया है उनको अपनी पार्टी में शामिल कर डिप्टी सीएम और मंत्री बनाया। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार से लड़ना है तो केजरीवाल से सीखो। (Kejriwal attacks Modi after returning from jail) दिल्ली में सरकार बनने के बाद मैंने अपने एक मंत्री को बर्खास्त किया और उसे जेल भेजा, पंजाब में हमने एक मंत्री को जेल भेजा, आप सभी चोरों को अपनी पार्टी में शामिल करो और केजरीवाल को जेल भेजो, यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं है। केजरीवाल को गिरफ्तार करके उन्होंने संदेश दिया है कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया तो वे किसी को भी गिरफ्तार करेंगे। इस मिशन का नाम ‘वन नेशन वन लीडर’ है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें