Govt Job: सबसे पहले इन लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, तीन भर्ती विज्ञापनों को भी किया निरस्त

सबसे पहले इन लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, 100% disabled people will be given government jobs first in Madhya Pradesh

Govt Job: सबसे पहले इन लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, तीन भर्ती विज्ञापनों को भी किया निरस्त

GOVT School Vacancy 2025: इंतजार खत्म...! स्कूलों में 8000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी / Image Source: Ibc24 Customized

Modified Date: March 5, 2025 / 08:37 am IST
Published Date: March 5, 2025 8:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • MP के दिव्यांग युवाओं के एक अच्छी खबर
  • 100 फीसदी दिव्यांगों को पहले सरकारी नौकरी
  • मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

इंदौरः Govt Job मध्यप्रदेश के दिव्यांग युवाओं के एक अच्छी खबर है। अब प्रदेश के 100 फीसदी दिव्यांगों को पहले सरकारी नौकरी दी जाएगी। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि इसका पालन नहीं करने पर विज्ञापन निरस्त कर दिया जाएगा। कोर्ट ने मंगलवार को इस आदेश के साथ इंदौर, कन्नौद और जावरा नगरीय निकाय के विज्ञापन को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश के दिव्यांग युवाओं में खुशी की लहर है।

Read More : Minor Girl Rape In Ambikapur: युवक ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर हुआ मामले का खुलासा 

Govt Job दरअसल, मध्यप्रदेश के कई विभागों में आंशिक रूप से दिव्यांग युवाओं को नौकरी दी गई थी, जबकि आवेदन करने वालों में पूर्ण रूप से दिव्यांग भी शामिल थे। कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनमें संबंधित नौकरी के पात्र नहीं थे लेकिन नौकरी पा ली थी। इसके बाद पूर्ण रूप से दिव्यांग लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें नौकरी देने की मांग की थी। मामले में जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने कौशल विकास विभाग और नगर पालिका कन्नौद, जावरा व इंदौर के विज्ञापन निरस्त कर दिए। साथ ही 4 माह के अंदर ज्यादा दिव्यांगता वाले दिव्यांग जन को प्राथमिकता देते हुए भर्ती के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि 100% दिव्यांग सबसे पहले नौकरी के हकदार हैं।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।