Maharashtra News/Image Credit: IBC24 File Photo
छतरपुर: Chhatarpur News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को 11वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गहवारा गांव में हुई। मृतक संतोष कुशवाहा (18) के दादा पंचू कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि छात्र ईशानगर में ट्यूशन पढ़कर सुबह करीब नौ बजे घर लौटा और ऊपरी मंजिल के कमरे में चला गया।
Chhatarpur News: मृतक के दादा ने आगे ने बताया कि जब संतोष दोपहर के भोजन के लिए नहीं आया, तो उसके परिवार के सदस्य उसके कमरे में गए, लेकिन उसे फंदे पर लटका पाया। परिवार संतोष को जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सहायक उप-निरीक्षक प्रभु दयाल ने कहा कि आत्महत्या का मामला जांच के लिए ईशानगर पुलिस थाने को भेज दिया गया है।