भोपाल। Janjatiya Gaurav Divas मध्य प्रदेश में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती इस बार जनजातीय गौरव दिवस के रूप में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाई जाएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है।
Janjatiya Gaurav Divas राज्य शासन के आदेश के अनुसार 15 नवंबर को जबलपुर और आलीराजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही जिला और ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि सभी मंत्री अपने प्रभार वाले और गृह जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी तरह, सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष भी अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।