Dewas News: एक साथ जलीं 18 चिताएं, अंतिम संस्कार के समय नम हो गई हर किसी की आंखें, पटाखा फैक्टी ब्लास्ट में गई थी सभी की जान
एक साथ जलीं 18 चिताएं, अंतिम संस्कार के समय नम हो गई हर किसी की आंखें, 18 pyres were lit simultaneously, everyone's eyes became moist during the funeral
Dewas News
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री हादसे में 18 मजदूरों की मौत हुई।
- मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार नेमावर घाट पर किया गया।
- स्थानीय प्रशासन और सरकार ने मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान करने का वादा किया।
देवासः Dewas News गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों का अंतिम संस्कार किया गया। ये सभी मजदूर हरदा और देवास के रहने वाले थे। सभी के शवों को परिजनों को अंतिम दर्शन करवाकर नेमावर घाट पर लाया गया, जहां मुखाग्नि दी गई।
Read More : Crime: इस बात को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में बहू ने दीवार पर दे मारा सास का सिर, शव को बैग में भरकर…
Dewas News हादसे में जान गंवाने वाले देवास के 9 मजदूरों के शव पहले उनके पैतृक गांव संदलपुर पहुंचे। ठेकेदार का शव खातेगांव पहुंचा। अंतिम दर्शन के बाद सभी शवों को नेमावर घाट लाया गया। वहीं, हरदा के हंडिया के लोगों के शव गुजरात से सीधे नेमावर घाट लाए गए। जहां एक साथ सभी का अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पूरे इलाके में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों की आंखें नम हैं।
इस दौरान विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि आज सभी शवों को अंतिम संस्कार के लिए नर्मदा घाट पर लाया गया है। सभी 18 शवो का अंतिम संस्कार किया गया है। मृतकों के परिजनों की जितनी संभव हो मदद जिला प्रशासन व सरकार द्वारा की जा रही है। ऐसा दृश्य मैंने जीवन में पहली बार देखा है और मां नर्मदा से प्रार्थना है कि ऐसे दृश्य की पुनरावृत्ति ना करें। सबकी आत्मा को शांति मिले। वहीं कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा, जिला प्रशासन की ओर से जो सम्भव मदद हो कि जा रही है। बाकी सरकार परिजनों को जो सहयोग देगी उसे पूरा किया जाएगा। 10 शवों को अंतिम संस्कार आज नेमावर घाट पर किया गया है।

Facebook



