Train Cancelled: ट्रेन यात्रियों को बड़ा झटका, 1 से 9 जून तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, बदला गया दो ट्रेनों का रूट, देखें सूची..

Train Cancelled: ट्रेन यात्रियों को बड़ा झटका, 1 से 9 जून तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, बदला गया दो ट्रेनों का रूट, देखें सूची..

Train Cancelled | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 1 जून से 9 जून तक 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी, 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव
  • कटनी-झलवारा सेक्शन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित
  • रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस चेक करने की अपील की है

कटनी: Train Cancelled अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी का आनंद लेना चाहते हैं और आप भी ट्रेन में सफर करने का योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे ने आने वाले दिनों के लिए 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही 2 ट्रेनों के मार्ग में भी बदलावा किया है।

Read More: Gold Silver Price 26 May: आज सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, सिर्फ 55,798 रुपये में 10 ग्राम गोल्ड 

Train Cancelled आपको बता दें कि कटनी रेलखंड के झलवारा स्टेशन पर अधोसंरचना विकास और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक जून से 9 जून तक 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यानी एक जून से 9 जून तक झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा, जिसमें कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन को सिंगरौली दिशा की टाई लाइन से जोड़ा जाएगा। इस काम के दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

Read More: IPL Online Betting in Indore: आईपीएल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़! 6 आरोपी गिरफ्तार, इस एप के जरिए कर रहे थे ऑनलाइन सट्टेबाज़ी

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार है

  • 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस: 1 से 7 जून तक रद्द
  • 18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस: 3 से 9 जून तक रद्द
  • 11265 जबलपुर–अम्बिकापुर एक्सप्रेस: 2 से 7 जून तक रद्द
  • 11751 रीवा–चिरमिरी एक्सप्रेस: 2, 4 और 6 जून को रद्द
  • 12535 लखनऊ–रायपुर एक्सप्रेस: 2 और 5 जून को रद्द

Read More: Durg Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 50 से पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश 

कुल मिलाकर 14 एक्सप्रेस ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं, वहीं दो ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पूरी जानकारी संबंधित रेलवे स्टेशनों और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सुविधाओं के लिए किया जा रहा है।

"रद्द ट्रेन सूची 1 जून से 9 जून" में मेरी ट्रेन है या नहीं, कैसे पता करें?

आप IRCTC वेबसाइट, NTES ऐप या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करके रद्द ट्रेनों की सूची चेक कर सकते हैं।

"कटनी रेलखंड नॉन-इंटरलॉकिंग" का काम कब तक चलेगा?

यह कार्य 1 जून से 9 जून तक चलेगा, इस दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

अगर "मेरी ट्रेन रद्द" हो गई है तो टिकट का क्या होगा?

अगर आपकी ट्रेन रद्द होती है तो IRCTC से बुक किए गए टिकट पर स्वतः पूर्ण रिफंड मिलेगा। स्टेशन से लिए गए टिकट पर काउंटर से रिफंड ले सकते हैं।