Publish Date - May 26, 2025 / 06:23 PM IST,
Updated On - May 26, 2025 / 06:23 PM IST
Train Cancelled | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
1 जून से 9 जून तक 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी, 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव
कटनी-झलवारा सेक्शन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित
रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस चेक करने की अपील की है
कटनी: Train Cancelled अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी का आनंद लेना चाहते हैं और आप भी ट्रेन में सफर करने का योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे ने आने वाले दिनों के लिए 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही 2 ट्रेनों के मार्ग में भी बदलावा किया है।
Train Cancelled आपको बता दें कि कटनी रेलखंड के झलवारा स्टेशन पर अधोसंरचना विकास और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक जून से 9 जून तक 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यानी एक जून से 9 जून तक झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा, जिसमें कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन को सिंगरौली दिशा की टाई लाइन से जोड़ा जाएगा। इस काम के दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
कुल मिलाकर 14 एक्सप्रेस ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं, वहीं दो ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पूरी जानकारी संबंधित रेलवे स्टेशनों और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सुविधाओं के लिए किया जा रहा है।