Rahul Gandhi On Robert Vadra/Image Source-IBC24 Archive
नई दिल्लीः youth murdered in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश के छतरपुर में 19 साल के युवक पंकज प्रजापति की हत्या मामले को लेकर सियासत गर्म हो गई है। तमाम कांग्रेस नेता इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है। इस बीच अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश में 19 साल के पंकज प्रजापति को सिर्फ इसलिए सरेआम गोली मार दी गई क्योंकि उसने दलित होकर अपने हिस्से का हक मांगा। एफआईआर दर्ज नहीं की गई, पोस्टमार्टम टाल दिया गया क्योंकि गुनहगार नेता सत्ता की गोद में बैठा है और सत्ता मनुवादी और बहुजन विरोधी बीजेपी की है।
youth murdered in Madhya Pradesh राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए अपमान, हिंसा और भेदभाव से भरे रहे हैं। इन्हें संस्थागत रूप से दोयम दर्जे का नागरिक बनाने और मुख्यधारा से दूर रखने की साजिश लगातार जारी है। दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। मैं प्रजापति परिवार और देश के हर बहुजन के साथ खड़ा हूं। यह लड़ाई सम्मान, न्याय और बराबरी की है। हम ये लड़ाई हर हाल में जीतेंगे।
नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव में रविवार की सुबह राशन वितरण को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम पंकज प्रजापति है और वह 19 साल का था। पंकज राशन लेने गया था, तभी सेल्समैन और अन्य लोगों से उसका झगड़ा हो गया। झगड़े में गोली चल गई, जिससे पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में पंकज का छोटा भाई आशीष भी घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने नौगांव तहसील चौराहे पर जाम लगा दिया।