CG Corona Update/ Image Source: File
भोपाल : New Corona patients in Bhopal : देश और प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। देश भर में लगातार कोरोना के नए मरीज मिलने से स्वास्थ मंत्रालय की चिंता बढ़ चुकी है। देश के कई राज्य ऐसे भी है जहां हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में भी लगातार कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
New Corona patients in Bhopal : रोज की तरह आज भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो नए कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी भोपाल में आज 32 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमे से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों मरीजों का सैम्पल JN.1 वेरिएंट की जांच के लिए भी भेजा गया है। आज मिले मरीजों के बाद राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 तक पहुंच गई है।