Mirror Ramcharitmanas: 25 साल की युवती ने लिखी अनोखी रामचरित मानस, पढ़ने के लिए पड़ेगी आइने की जरूरत
Mirror Ramcharitmanas भोपाल की एक लड़की ने रामचरितमानस को मिरर राइटिंग में लिखा है, 25 साल की इस कनिष्का ने तीन साल में की कंप्लीट
Mirror Ramcharitmanas
Mirror Ramcharitmanas: भोपाल। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन दिनों पूरा देश राममय हो गया है। 22 जनवरी को राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। देशभर को लोग तरह तरह से और अनूठे अंदाज़ में अपनी भावनाओं को व्यक्त कर भगवान राम के लिए अपनी श्रद्धा भक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां से भी श्री राम के लिए कई नजराने भेजे जा रहें है।
Mirror Ramcharitmanas: इसी कड़ी में भोपाल की एक लड़की ने रामचरितमानस को मिरर राइटिंग में लिखा है। पेशे से मोटिवेशनल स्पीकर 25 साल की इस कनिष्का ने तीन साल की मेहनत के बाद पूरी रामायण का उल्टी राइटिंग (हिंदी) में लिखा है। अब कनिष्का अपनी इस रचना को अयोध्या ले जाकर राम जन्मभूमि न्यास को समर्पित करना चाहती है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Alert: प्रदेश में ठंड ने पकड़ा जोर, अगले चार दिन प्रदेश में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

Facebook



