Girls Drowned In The Pond
संतोष मालवीय, रायसेन:
Girls Drowned In The Pond: रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील अंतर्गत हिनोतिया बमनई गांव में अपने परिजनों के साथ तालाब पर हाथी पूजन के लिए गई बालिकाएं नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गई। लोगों ने कूद कर एक आदिवासी बालिका को सुरक्षित बचा लिया जबकि मनीषा दांगी 13 वर्ष की पानी में डूबने से बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Girls Drowned In The Pond: वहीं एक और बालिका जो गहरे पानी में डूब गई थी उसकी तलाश के लिए पुलिस की गोताखोर टीम और ग्रामीणों की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को भी बरामद कर लिया गया है। मृतका का नाम लक्ष्मी प्रजापति 14 वर्ष है। मामले में प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुंच गया है।