हैवानियत का शिकार हुई 3 साल की मासूम, दरिदों ने आधी रात अगवा कर बनाया हवस का शिकार, FIR में देर का आरोप
3-year-old innocent victim of brutality, poor people kidnapped her in the middle of the night
Actor Harish Pangan passed away
जबलपुरः एक तरफ जहां पूरा देश जहां आज नवरात्रि के पहले दिन मां भगवती की आराधना में डूबा है तो वहीं दूसरे तरफ जबलपुर जिले में दरिंदों ने एक मासूम आदिवासी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नटवारा में अज्ञात आरोपियों द्वारा एक तीन साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
Read More : Earthquake : राजधानी में भूकंप के झटके महसूस, 2.7 रही तीव्रता
मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की है, जब बच्ची अपने मां बाप के साथ खेत में बनी झोपड़ी में सो रही थी। देर रात जब परिजनों को बच्ची दिखाई नहीं दी। जिसके बाद परिजन बच्ची को तलाश करने लगे और सुबह बच्ची खेत से 100 मीटर दूर गंभीर हालत में मिली। जिसे लेकर परिजन तत्काल शहपुरा थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने कई घंटों तक परिजनों को थाने बैठाए रखा और बच्ची को समय पर इलाज के लिए भी नहीं भेजा।
घटना की जानकारी मिलते ही ही क्षेत्रीय विधायक संजय यादव पहुंचे और मासूम को लेकर इलाज के लिए सीधे जबलपुर के एल्गिन अस्पताल गए। इसके बाद पूर्व मंत्री तरुण भनोत, लखन घनघोरिया समेत विधायक विनय सक्सेना भी अस्पताल पहुंचे। विधायक संजय यादव ने कहा कि शिवराज सिंह के निर्देश पर पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है।
वहीं मामले पर पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने मध्यप्रदेश के लिए शर्मनाक दिन बताते हुए कहा कि मामले पर ढील डालने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए और यदि 24 घंटों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम जबलपुर बंद करने जैसा कदम भी उठाएंगे।

Facebook



