नहीं मिल रही है पूरी स्कॉलरशिप, डेवलपमेंट फीस के नाम पर 30% तक की कटौती, नाराज छात्रों ने खोला मोर्चा

30 percent reduction in scholarship of MBBS students in Madhya pradesh

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

30 percent reduction in scholarship

भोपालः 30 percent reduction in scholarship एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 700 छात्र स्कालरशिप में 15 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। मेडिकल स्टूडेंट्स ने इस फैसले को लेकर नाराज है। सैकड़ों मेडिकल स्टूडेंट्स ने जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। और पूरी स्कालरशिप देने की मांग की। दरअसल, डेवलपमेंट फीस के नाम पर OBC वर्ग के छात्रों के स्कॉलरशिप में 15% से 30% तक कटौती की जा रही है। प्रदेश के करीब 9 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स इससे प्रभावित है।

Read more : PM फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसान ने दे दी जान! भड़के 6 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन

30 percent reduction in scholarship मेडिकल छात्रों का कहना है कि ओबीसी छात्र कालेजों की जितना शुल्क चुकाते हैं उन्हें उस शुल्क का 100 प्रतिशत स्कालरशिप के रूप में वापस मिल जाता है। इसमें शिक्षण सत्र 2019-20 से 15 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। अब कालेज प्रबंधन द्वारा उक्त अंतर की राशि छात्रों से मांगी जा रही है, जो कि प्रतिवर्ष दो लाख रुपये से अधिक है।

Read more : नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस को RSS के बारे में सीखने और समझने की ज़रूरत’ 

Read more : ‘आप भारत से होंगे?’ ये पूछकर PCB के Chairman ने छीना भारतीय पत्रकार का फोन, की बदसलूकी