राजधानी के 40 फीसदी आबादी को नहीं मिलेगा पानी, इस तारीख को वाटर सप्लाई का शट डाउन

18 जनवरी को नर्मदा वाटर सप्लाई का शट डाउन किया जाएगा। जिसके चलते शहरवासियों को पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2022 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

भोपाल। राजधानी वासियों को एक बार फिर पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है। दरअसल 18 जनवरी को नर्मदा वाटर सप्लाई का शट डाउन किया जाएगा। जिसके चलते शहरवासियों को पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

यह भी पढ़ें: नर्सिंग कालेजों में प्रदर्शक और सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इस वजह से लगाई गई थी याचिका

बताया जा रहा है कि वाटर सप्लाई के शट डाउन से राजधानी के 40 फीसदी आबादी को पानी नहीं मिलेगा। अफसरों के मुताबिक एचटी लाइन की उंचाई बढ़ाने के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी। बता दें कि निगम प्रशासन कार्य के लिए लगातार बैठकें की। वहीं अब शट डाउन का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: पेंसिल तोड़ देने पर गुस्साया छात्र, किया दूसरे छात्र पर चाकू से हमला