Raisen Road Accident News: 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल, गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार गाड़ी

Raisen Road Accident News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 10:24 AM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 11:09 AM IST

Raisen Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई।
  • इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
  • पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

रायसेन: Raisen Road Accident News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक वाहन के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Bhopal Police is Beating Girl: राजधानी में खाकी दागदार! वाहन चेकिंग के दौरान सरेराह युवती को मारा थप्पड़, FIR दर्ज कर दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

Raisen Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर निवासी 9 लोग तूफान वाहन में सवार होकर पटना में शादी समरोह में शामिल होने गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और गाड़ी पुलिया से टकराकर 10 फिट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir New: 5 लोगों की मौत, हर तरफ दिख रहा बर्बादी का मंजर, रामबन में मची तबाही देख आप भी हो जाएंगे हैरान 

नीमच में भी चार लोगों की मौत

Raisen Road Accident News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सोमवार सुबह ही नीमच जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सीमावर्ती इलाके निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने के पास हुई है। यहां उज्जैन के हिंगोरिया गांव के 7 युवक राजस्थान के सांवरिया दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी उनकी तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों एक कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां उनका इलाज जारी रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने चारों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।