Janjgir-Champa Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo
बालाघाट/खरगोनः MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट और खरगोन जिले में रविवार को दो बड़े हादसे हो गए है। यहां पानी में डूबने 6 लोगों की मौत हो गई। नागपुर से पिंडदान करने आए बालाघाट पहुंचे तीन लोग नहाने के दौरान डूबे गए। वहीं खरगोन में नहाने के दौरान जीजा और दो साले की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों जगह स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
MP News: मिली जानकारी के अनुसार नागपुर से कुछ लोग पिंडदान करने बालाघाट आए थे। कोरनी घाट में सभी लोग स्नान कर रहे थे। इसी दौरान तीन महिलाएं अचानक गहरे पानी में चली गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। वहीं अन्य दो महिलाओं को परिजनों ने बचा लिया।
इधर खरगोन जिले में भी ऐसी ही घटना हुई है। भीकनगांव के बोरगांव के तालाब में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई। यहां कुछ लोग स्नान कर रहे थे औऱ अचाक गहरे पानी में चले गए। इससे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में जीजा और दो साले शामिल है। तीन लोगों की मौत से सभी परिजनों की शोक की लहर है।