Reported By: Jitendra singh chauhan
,Jharkhand Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
विदिशाः Vidisha News: गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से ऊपर माना जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश के एक शिक्षक ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया। यहां एक एक सरकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर सातवीं की छात्रा ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पुलिस में शिकायत भी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व भारतीय दंड संहिता कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Vidisha News: मिली जानकारी के अनुसार गंजबासौदा इलाके के त्योंदा थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर सातवीं की छात्रा ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। घटना 26 जुलाई की है, लेकिन डर के कारण पीड़िता ने 16 दिन तक चुप्पी साधे रखी। पीड़िता के अनुसार 26 जुलाई को प्राचार्य ने क्लास में आकर कहा कि वह उनकी फेवरेट स्टूडेंट है और गले लगाने से उनका डिप्रेशन दूर होगा। शाम को छुट्टी के बाद छात्रा स्टोर रूम में टाटपट्टी रखने गई। साथ में सहपाठी भी थी, जिसे आरोपी ने बाहर भेज दिया।
अंदर अकेला पाकर प्राचार्य ने गलत नीयत से पकड़कर गले लगाने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि “पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग को पत्रचार के जरिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है l